लाइव अपडेट
सुबह साढ़े पांच से आठ बजे के बीच दृश्यता घटकर 100 मीटर
दिल्ली मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पालम इलाके में छाये घने कोहरे के कारण सुबह साढ़े पांच से आठ बजे के बीच दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना' , 51 से 200 मीटर के बीच ‘घना', 201 से 500 के मीटर के बीच ‘मध्यम' और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का' माना जाता है. बिहार में शीत लहर जारी से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में छाया घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में घना कोहरा छाने से गुरुवार सुबह कई इलाकों में दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में सातवें दिन भी शीत लहर जारी
बिहार में सातवें दिन भी शीत लहर जारी है. अभी शीत लहर खत्म होने के आसार दूर दूर तक नहीं दिख रहे हैं. बुधवार से पछिया और उत्तर पछिया हवा फिर से बहने लगी.
सुबह घना कोहरा छाया रहा
राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति ने बताया, दिल्ली में 2-3 दिन से ज़्यादा ठंड महसूस हो रही है और तापमान भी काफी गिर गया है. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हो गई है जिसकी वजह से गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है.
Tweet
असम में भूकंप के झटके
असम में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 रही.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में लगातार जारी गिरावट बुधवार से थमता नजर आया. गुरुवार को आसमान में बादल नजर आ रहे हैं जिससे तापमान में बढोतरी है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, अगले दो दिनों में रांची के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
IMD ने कहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले 2 दिनों में शीत लहर की रफ्तार तेज होने की संभावना है.
यूपी के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड
यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहने और ठंडी हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम
पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया नजर आ रहा है. ओडिशा लगातार तीसरे दिन भी शीतलहर की चपेट में रहा जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.
रात का पारा शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे
कश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि समूची घाटी में मौसम शुष्क और सर्द रहा. रात का पारा शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर तक सर्द और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा. आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहते हुए चार डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया. वहीं, लोधी रोड मौसम केन्द्र में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग प्रदेश में सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. प्रदेश की राजधानी में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ठंड का प्रकोप जारी
हरियाणा और पंजाब में बुधवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा और हिसार, आदमपुर तथा लुधियाना में पारा लुढ़क कर तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे ही दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है और राज्य में सीकर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह, चुरू में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.7 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
ओडिशा का मौसम
ओडिशा में कंधमाल जिले का फुलबानी में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। यह राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा.
Posted By : Amitabh Kumar