Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल!

एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान पर बना हुआ है. वहीं भारत में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है.

By Pritish Sahay | November 8, 2023 7:27 PM
undefined
Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 10

पूरे देश में अब ठंड की दस्तक होने लगी है. दिन रात के तापमान में सामान्य से ज्यादा का अंतर नजर आने लगा है. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में शाम होते ही तापमान में गिरावट शुरु होने लगती है. इस बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में सबके जेहन में यही सवाल है कि क्या दीपावली में बारिश की संभावना है.  

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 11

स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान पर बना हुआ है. वहीं भारत में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 12

इस कारण बीते 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई. तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 13

तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 14

वहीं, दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहा. दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास पर भी विचार किया जा रहा है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 15

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 16

आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या एक से अधिक जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना हो सकती है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 17

वहीं, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल! 18

पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है, पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है. 

Exit mobile version