Weather Forecast : शीतलहर का कहर, अब हाड़ कंपाएगी ठंड, 2 डिग्री तक गिर जाएगा पारा, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी
Weather Forecast : पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) के बाद मैदानी राज्यों में ठंड का कहर बढ़ चुका है और लोग ठंड से कांप रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक लुढ़क चुका है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 16 दिसंबर को दिल्ली का पारा 4 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) के बाद मैदानी राज्यों में ठंड का कहर बढ़ चुका है और लोग ठंड से कांप रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक लुढ़क चुका है. मौसम विभाग (IMD) ने 17 दिसंबर को दिल्ली का पारा 4 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया है.
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में सर्दी (Cold) बढने की मुख्य वजह पहाड़ों पर भारी बर्फबारी है. दरअसल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी जारी है जिसका असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी और बारिश होगी मैदानी इलाकों के लोग उतनी ही तेजी से कांपेंगे. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान आज (बुधवार) 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Also Read: 7th Pay Commission Latest Updates : अगले साल बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ? मिलेगी राहत
2 डिग्री तक गिर सकता है तापमान: मौसम विभाग की मानें तो दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के तापमान (Temperature) में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली का तापमान 2 डिग्री से भी नीचे पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. उत्तर भारत का पारा लुढ़क कर 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार है.
शीत लहर चलने का पूर्वानुमान : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने के साथ ही बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में दिन में ठंड रहने और शीत लहर चलने का पूर्वानुमान लगाया है.
Also Read: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की डाक पे सेवा से आप किन चीजों का ले सकेंगे लाभ जानें…
बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय : आईएमडी ने बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते मंगलवार को शीत लहर की घोषणा कर दी थी. दिल्ली में मंगलवार को तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम में अब तक का शहर का न्यूनतम तापमान था. अधिकतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान के पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी: उत्तराखंड, हिमाचल से लेकर जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी जारी है. इन राज्यों की ज्यादातर जगहों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है. केदारनाथ धाम में 4 फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. जबकि उत्तराखंड से रुद्रप्रयाग, औली और बागेश्वर में भयंकर बर्फबारी हो रही है तो हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति से लेकर मंडी में बर्फ ही बर्फ दिख रही है.
राजस्थान का हाल : राजस्थान के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी इलाके माउंट आबू में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar