लाइव अपडेट
दिल्ली में रविवार को जारी रहेगी शीतलहर, चेन्नई में बारिश की संभावना, मुंबई और कोलकाता में साफ रहेगा आसमान, लेह में शून्य से नीचे रहेगा अधिकतम तापमान
दिल्ली में शीत-लहर जारी रहने के आसार हैं. वहीं, कोलकाता और मुंबई में आसमान साफ रहेगा. चेन्नई में बादल छाये रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. जम्मू में भी आसमान साफ रहेगा. शाम में बादल छाये रहेंगे. श्रीनगर में आसमान साफ रहेगा. लेकिन, दोपहर बाद बादल घिर सकते हैं. लेह में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से 16 डिग्री सेल्सियस कम और अधिकतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे रहने की संभावना है. इधर, गुवाहाटी में सुबह कोहरा या धुंध छाया रह सकता है.
यूपी के कई इलाकों में रविवार को कड़ाके की ठंड की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज और कानपुर का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान फुरसतगंज (रायबरेली) और चुर्क (सोनभद्र) में दर्ज किया गया. दोनों स्थानों पर पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों में तापमान शून्य से नीचे पहुंचा, केलांग सबसे ठंडा इलाका, -12.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, केलांग, कल्पा, मनाली, सोलन, चंबा और मंडी में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान शून्य से नीचे चला गया है. शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि जनजातीय बहुल लाहौल-स्पीति जिले का प्रशासनिक केंद्र केलांग शून्य से 12.1 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. उन्होंने कहा कि किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. वहीं, मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. सोलन में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम, मंडी में शून्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम और चंबा में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया है. शिमला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में 2020 का सबसे ठंडा रहा शनिवार, न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिर कर इस सीजन में सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ''शहर के मौसम से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.''
आदमपुर में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़का, शीतलहर की चपेट में पंजाब और हरियाणा
आदमपुर में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़कने से पंजाब और हरियाणा शनिवार को शीतलहर की चपेट में रहे. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दोनों की साझी राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. विभाग के अनुसार पंजाब में शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ आदमपुर सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस और हलवाड़ा में यह 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदकोट, पठानकोट, बठिंडा, लुधियाना, पटियाला और गुरदासपुर का न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.0, 2.2, 2.6, 2.8, 4 और 4.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पड़ोसी राज्य हरियाणा में अंबाला का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार और करनाल का न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.8 और 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.2, 3.8, 3.9 और 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
तमिलनाडु के नागापट्टिनम में सबसे ज्यादा बारिश हुई
देश के उत्तरी भाग में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बरसात हो रही है. बीते 24 घंटों में तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हुआ है. तमिलनाडु के नागापट्टिनम में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां, 126 मिमी की भीषण वर्षा हुआ.
मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी
पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. और फिलहाल सर्दी में सुधार की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ साथ मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भई पारा गिरता जा रहा है.
पहाड़ों पर हो रही है जोरदार बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही जोरदार बर्फबारी को कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आईएमडी के अनुसार, पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी होगी, मैदानों में उतनी ही ठंड बढ़ेगी.
अमृतसर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी
अमृतसर सहित पंजाब के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार को अमृतसर में सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पारा सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सबसे ज्यादा ठंडा रहा चुरू
उत्तर भारत के मैदानी राज्यों और गंगा के मैदानी भागों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. स्काइमेट के अनुसार शनिवार को देश का सबसे ठंडा शहर रहा राजस्थान का चुरू, यहां पारा -0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम
स्काइमेट के अनुसार, देश में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कोमोरिन क्षेत्र के आसपास बना हुआ है. मध्य भारत पर बना विपरीत चक्रवाती सिस्टम इस समय विदर्भ और इसके आसपास के हिस्सों पर पहुंच गया है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तर भारत की तरफ आ रहा है. फिलहाल यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान के पास पहुंच गया है.
उत्तर भारत में प्रचंड शीत लहर
पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में प्रचंड शीत लहर चल रही है. दिल्ली-एनसीआर में पारा 4 डिग्री नीचे गिर गया है. वहीं, पंजाब, यूपी, बिहार, झारखंड में भी हाड़ कंपाती ठंड पड़ रही है.
कोल्ड वेब चलेगी, पड़ सकता है पाला
पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों पर कोल्ड वेब चलती रहेगी. कुछ इलाकों में पाला भी पड़ सकता है.
यहां हल्की बारिश हो सकती है
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
जोरदार बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की भी संभावना है.
कोल्ड वेब जारी
देश में प्रचंड शीत लहर चल रही है. लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं चल रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कोल्ड वेब जारी है.
Posted by: Pritish Sahay