Mausam: देश के कई राज्यों में इस समय मॉनसूनी बारिश जारी है, जिसमें गुजरात सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां भारी बारिश के कारण अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और कई शहर जलमग्न हो गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी अच्छी बारिश हो रही है और आज मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज मौसम साफ रहेगा, जबकि पहाड़ी राज्यों में भी आज बारिश की संभावना नहीं है. आइए जानते हैं कि आज पूरे देश में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में बारिश जारी रहने की संभावना
राजधानी दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 31 अगस्त और 1 सितंबर को बादल छाए रहेंगे, जबकि 2 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 और 4 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, और इस दौरान तापमान 36 डिग्री अधिकतम और 25 डिग्री न्यूनतम तक रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में 14 महीने के बाद किडनैपर से अलग होने पर बिलख उठा मासूम, देखें वीडियो
पंजाब-हरियाणा का मौसम
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज मौसम साफ रहेगा और 31 अगस्त से 2 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, हरियाणा और चंडीगढ़ में 2 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ी राज्यों में मौसम की स्थिति
जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान और लद्दाख में आज मौसम साफ रहेगा. 31 अगस्त और 1 सितंबर को भी मौसम शांत रहेगा, लेकिन 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश में भी आज और 31 अगस्त को मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उत्तराखंड में आज गरज-चमक के साथ बारिश होगी, जो 31 अगस्त से 2 सितंबर तक जारी रह सकती है.
इसे भी पढ़ें: Public Holiday: सितंबर में 9 दिन छुट्टियां, 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
यूपी-राजस्थान का मौसम
उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम के साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन 1 और 2 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है.
एमपी और बिहार का मौसम
मध्य प्रदेश में मॉनसून की गति धीमी हो गई है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार में भी मॉनसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन पटना, बेगूसराय, गया समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
गुजरात में बारिश का कहर
गुजरात में भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जिसमें अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. आज भी अहमदाबाद, दमन, द्वारका और वडोदरा समेत कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है. राज्य में पानी की स्थिति इतनी खराब है कि जानवर भी बहकर घरों में पहुंच रहे हैं.