एमसीडी चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में सरगर्मी तेज हो चली है. इस क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन भराव स्थलों को साफ कराने तथा नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करने समेत आम आदमी पार्टी यानी आप की 10 गारंटी की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने केंद्र से धन लाने, दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा किया था लेकिन किया कुछ नहीं. उसे एमसीडी चुनावों में 20 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप हमेशा अपने वादे पूरा करती है भाजपा की नीयत सही नहीं है, वह ‘वचन पत्र’ जारी करती है और फिर पांच साल तक कुछ नहीं करती. उन्होंने कहा है कि आप दिल्ली में पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान देने, सड़कों की मरम्मत कराने और एमसीडी स्कूलों तथा अस्पतालों में सुधार लाने का वादा करती है. ‘आप’ नगर निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन देगी, ‘इंस्पेक्टर राज’ खत्म करेगी और सील हो चुकी दुकानों को खोलेगी.
*केजरीवाल ने कहा कि देश की राजधनी दिल्ली को सुंदर बनाने का काम हम करेंगे. दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति दिलायी जाएगी. अब दिल्ली में कूड़े का कोई नया पहाड़ बनता नजर नहीं आएगा. लंदन, टोक्यो से एक्सपर्ट की मदद लेकर कूड़े के मैनेजमेंट की व्यवस्था हम करेंगे. यही नहीं सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी.
*केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा. बिल्डिंग के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन करवाने की व्यवस्था की जाएगी. हर लेंटर पर पैसे देना बंद करवा दिया जाएगा. घर के निर्माण के लिए नियम लाने का काम हम करेंगे.
*दिल्ली में पार्किंग की व्यवस्था ठीक की जाएगी. बेहतर प्लान बनाया जाएगा.
*दिल्ली को आवारा पशुओं से निजात दिलाया जाएगा.
*दिल्ली की गलियों को ठीक किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम की सड़कों को ठीक करने का काम हम करेंगे.
*दिल्ली के नगर निगम स्कूल और अस्पताल बेहतर बनाए जाएंगे.
*दिल्ली में पार्कों की अच्छी व्यवस्था की जाएगी.
*दिल्ली में संविदाकर्मी परमानेंट किये जाएंगे. उन्हें 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी. एक तारीख को सैलरी दी जाएगी.
*दिल्ली में व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया आसान किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि कई तरह की फीस है जिसे हम खत्म करेंगे. इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाएगा और सील दुकाने खोल दिये जाएंगे.
*स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाने का काम किया जाएगा. वसूली राज खत्म करने पर हम काम करेंगे.
*यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होनी है जबकि 7 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.