Delhi MCD Election: शैली ओबेरॉय या शिखा राय! किसके सिर सजेगा ताज,एमसीडी मेयर चुनाव ‍में BJP-AAP में कड़ी टक्कर

Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी में आज का चुनाव काफी हंगामेदार हो सकता है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के निर्वाचित पार्षदों और कार्यकर्ताओं के बीजेपी जॉइन करने के कारण पहले से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चुनाव हंगामेदार हो सकता है.

By Pritish Sahay | April 26, 2023 8:01 AM
an image

Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव आज यानी बुधवार (26 अप्रैल) को हो रहा है. मेयर पद के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को भारतीय जनता पार्टी की नेता शिखा राय टक्कर दे रही है. बता दें, शैली ओबेरॉय बीते 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गयी थीं, उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराकर जीत अपने नाम किया था. कुल 266 वोट में से शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को 116 वोट मिले थे.

हंगामेदार हो सकता है मेयर का चुनाव: दिल्ली एमसीडी में आज का चुनाव काफी हंगामेदार हो सकता है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के निर्वाचित पार्षदों और कार्यकर्ताओं के बीजेपी जॉइन करने के कारण पहले से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चुनाव हंगामेदार हो सकता है. आम आदमी पार्टी आरोप भी लगा चुकी है कि बीजेपी उनके निर्वाचित पार्षदों को खरीद रही है.

पिछले चुनाव में हुआ था जमकर हंगामा: गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में हुए चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ था. कई बार तो हाथापाई तक हो गई. दो बार चुनावी प्रक्रिया को स्थगित भी करना पड़ा. अब आज फिर एमसीडी का चुनाव हो रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चुनाव में एक बार फिर हंगामा हो सकता है.

Also Read: Parkash Singh Badal: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक, ऐसा रहा उनका राजनीतिक सफर

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महापौर पद के लिए बारी-बारी से एक-एक साल के पांच कार्यकाल के लिए चुनाव होता है. पहले वर्ष में मेयर का पद महिलाओं, जबकि तीसरे वर्ष में आरक्षित श्रेणी के लिये होता है. वहीं, दूसरे, चौथे और पांचवें में यह पद अनारक्षित श्रेणी के लिये होता है. आधिकारिक सूत्रों ने तीन अप्रैल को कहा था कि नये महापौर के चुनाव तक ओबेरॉय पद पर बनी रहेगी.
भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version