21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीडी चुनाव : भाजपा ने किये व्यापारियों से वादे, जानें अब क्या है ‘आप’ का प्लान

MCD Election : एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में सरगर्मी तेज हो चली है. भाजपा जहां व्यापारियों से वादे कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 100 से ज्यादा जनसभा करने का प्लान तैयार कर रही है. जानें क्या है चुनाव को लेकर ताजा अपडेट

MCD Polls : दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो चला है. भाजपा यहां जहां फिर से कब्जा करना चाहती है. वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनाव में जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास कर रही है. भाजपा लगातार चौथी बार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. गुरुवार को भाजपा ने दिल्ली में व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने के लिए संपत्ति कर में राहत और फैक्ट्री लाइसेंस को समाप्त करने का वादा किया है.

एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि भाजपा उन व्यापारियों को संपत्ति कर में राहत देने का काम करेगी, जिनके पास स्वीकृत कॉलोनियों, अनधिकृत कॉलोनियों, गांवों में दुकानें हैं. हम ट्रेडर लाइसेंस के मानदंडों को और सरल कर देंगे, ताकि लोगों को एमसीडी कार्यालय के चक्कर नही लगाना पड़े. आपको बता दें कि चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं और भाजपा घोषणा पत्र जारी करने वाली है. घोषणापत्र जारी करने से पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष का बयान काफी महत्वपूर्ण है. घोषणापत्र में व्यापारियों के लिए कई वादे किये जाने की उम्मीद है.

Also Read: दिल्ली एमसीडी चुनाव में राजनीतिक दलों की बढ़ी सक्रियता, भाजपा जल्द जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र
आप और भाजपा के बीच मुकाबला

दिल्ली में भाजपा की मुख्य चुनौती आम आदमी पार्टी (आप) है जो वर्तमान में सत्ता पर काबिज है. आप दिल्ली में अपना चुनाव प्रचार तेज कर रही है. बाजार में वो 100 से अधिक सभा करने की योजना पार्टी बना रही है. इस चुनाव में व्यापारियों का वोट महत्वपूर्ण होता है जो भाजपा के परंपरागत वोटर हैं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र लाइसेंस खत्म करने के लिए अधिसूचना जारी करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी ओर से फैक्ट्री लाइसेंस को खत्म करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इसे दिल्ली सरकार को भेजा गया, लेकिन इसपर कुछ नहीं किया गया.

पार्किंग की समस्या

आगे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यदि पार्टी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव जीतती है तो वह शहर में 100 से अधिक पार्किंग स्थल विकसित करने का काम करेगी. इससे पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें