UNSC, India-china,Article 370: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ पर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की पाकिस्तान ने कोशिश तो बहुत की लेकिन सफल नहीं हो सका. पाकिस्तान के मित्र राष्ट्र चीन ने जरूर कश्मीर मुद्दे पर टिप्पणी की, जिसे भारत ने दृढ़ता से खारिज किया. दरअसल, चीन ने कश्मीर मुद्दे का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित प्रस्ताव के तहत फैसला करने की बात कही गई ह.भारत ने चीन के इस सुझाव को बेहद सख्त शब्दों में खारिज किया है.
भारत ने कहा है कि चीन को इस संबंध में बोलने का कोई हक नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिप्पणी को हमने संज्ञान में लिया है. चीन को इस बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. हमारा सुझाव है कि वह हमारे आंतरिक मामलों में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करे.
बता दें कि पिछले साल चीन ने विशेष रूप से लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. भारत ने तब अक्साई चिन को भी लद्दाख का हिस्सा बताया था जो कि अभी चीन के नियंत्रण में है. हालांकि भारत ने कहा था कि इससे सरहद में कोई बदलाव नहीं होगा. बुधवार को चीन ने जब कश्मीर पर अपनी राय रखी तो लद्दाख का जिक्र नहीं किया. पिछले साल चीन ने भारत का मुखर होकर विरोध किया था और इस मामले को सुरक्षा परिषद में भी लेकर गया था.
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक अनुच्छेद 370 को खत्म करने की पहली वर्षगांठ पर चीन के विदेश मंत्रालय कहा कि भारत ने कश्मीर में एकतरफ़ा फैसले के जरिए यथास्थिति में बदलाव कर अवैध और गैरकानूनी काम किया है. चीन का इस मुद्दे को लेकर मत भी स्पष्ट है. यह भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास की तरफ से दिया गया एक विवाद है, जिसका समाधान निकाला जाना है. इस बारे में यूएन चार्टर, यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव या भारत व पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता से समाधान निकाला जा सकता है.
Another attempt by Pak fails. In today’s meeting of UNSC which was closed, informal, not recorded & without any outcome, almost all countries underlined J&K was bilateral issue & did not deserve time & attention of Council: TS Tirumurti, Permanent Representative of India to UN pic.twitter.com/Namiive955
— ANI (@ANI) August 5, 2020
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान की कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मंच पर ले जाने की नापाक हरकत को लेकर एक बार फिर लताड़ लगाई. भारत ने कहा कि पूरी दुनिया कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय मुद्दा मानती है और यह ऐसा नहीं है जिस पर अतंरराष्ट्रीय संस्था अपना समय और ध्यान केंद्रित करे.
परिषद में शामिल सभी देशों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताया. साथ ही परिषद ने कहा कि यह मुद्दा ऐसा नहीं है जिस पर समय और ध्यान दिया जाए. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने दी.
Posted By: Utpal kant