MEA to OIC on Hijab Row: विदेश मंत्रालय की दो टूक, भारत के मुद्दों को हम संवैधानिक तरीके से करते हैं हल
MEA to OIC on Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद पर दिये गये ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन को विदेश मंत्रालय ने दो टूक कह दया है कि भारत के मुद्दों को हम अपने संविधान के ढांचे के तहत सुलझाते हैं.
MEA to OIC on Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) को विदेश मंत्रालय ने दो टूक जवाब दिया है. भारत सरकार ने OIC को स्पष्ट कर दिया है कि हमारे देश के मामलों को हम संवैधानिक तरीके से और लोकतांत्रिक लोकाचार एवं राजनीति के तहत हल करते हैं. किसी भी अन्य देश या भारत के बाहर के किसी भी संगठन के हमारे देश के मामलों में हस्तक्षेप को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
OIC के विवादित बयान पर भारत की प्रतिक्रिया
OIC सचिवालय की ओर से भारत में हिजाब विवाद पर दिये गये बयान पर भारत सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) की ओर से भारत के संबंध में दिये गये ताजा बयान हमारे संज्ञान में आया है. यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.
OIC सचिवालय का बयान गलत और भ्रामक
अरिंदम बागची ने बयान में कहा है कि भारत में जो भी मामले होते हैं, हम उसे अपने तरीके से भारत के संवैधानिक ढांचे और लोकतांत्रिक तरीके से करते हैं. इसके लिए बाकायदा हमारा एक संवैधानिक ढांचा बना हुआ है, जो ऐसे विवादों को हल करता है. OIC सचिवालय ने जिस तरह से इस मामले को कम्युनल रंग देने की कोशिश की है, उसकी हम भर्त्सना करते हैं. यह सत्य से परे है.
Also Read: School Reopen: कर्नाटक में कल से खुलेंगे 10वीं कक्षा तक के स्कूल, हिजाब विवाद के बीच सीएम ने दी जानकारी
OIC ने अपनी प्रतिष्ठा धूमिल की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री बागची ने कहा कि OIC बार-बार एक ऐसे देश के हाथों की कठपुतली बन जाता है, जो निहित स्वास्थ्य के तहत भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने में लिप्त है. श्री बागची ने कहा है कि ऐसा करके यह संगठन यानी OIC अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है. ज्ञात हो कि कर्नाटक में हिजाब विवाद पर ओआईसी की ओर से भारत के खिलाफ टिप्पणी की गयी थी.
We have noted yet another motivated & misleading statement from the General Secretariat of OIC on matters pertaining to India. Issues in India are considered and resolved in accordance with our constitutional framework and mechanisms, as well as democratic ethos and polity: MEA pic.twitter.com/BPnhnbSTSK
— ANI (@ANI) February 15, 2022
Posted By: Mithilesh Jha