Jammu Kashmir Issue at CICA Summit: कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित किए गए एशिया में बातचीत और विश्वास बहाली के उपायों (CICA) पर छठे शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं. यह एक ऐसा बयान है, जो हमने हमेशा कहा है. लेकिन, यह एक अनुकूल माहौल में और आतंकवाद से मुक्त होना चाहिए.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र को कई बार चाकू मारे की घटना पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमें घटना की जानकारी है. वह अस्पताल में है और उसका इलाज जारी है. अरिंदम बागची ने कहा कि कैनबरा में हमारा उच्चायोग और सिडनी में वाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. हम परिवार के संपर्क में हैं.
We want normal relations with Pakistan, is a statement that we have always said. But it has to be in a conducive atmosphere & free from terrorism: MEA Spokesperson Arindam Bagchi on Pakistan issue J&K issue at CICA Summit in Astana, Kazakhstan pic.twitter.com/BPDL7ahYjK
— ANI (@ANI) October 14, 2022
बता दें कि सीआईसीए सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत सरकार पर कश्मीर में लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, वह भारत के साथ बातचीत के लिए इच्छुक थे. लेकिन, जोर देकर कहा कि सार्थक और परिणाम-उन्मुख संपर्क के लिए जरूरी कदम उठाने का दारोमदार भारत पर बना हुआ है.
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आरोपों पर पलटवार करते हुए विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को कहा कि पाक को भारत के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करने कोई अधिकार नहीं है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान की हालिया टिप्पणी भारत के आंतरिक मामलों, संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता में घोर हस्तक्षेप है.
इधर, ऑस्ट्रेलिया में लूट के इरादे से एक हमलावर ने भारतीय छात्र (28 वर्षीय) पर चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक, भारतीय छात्र के चेहरे, सीने और पेट पर चाकू से कई वार किए गए. अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई. हालांकि, उसकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है. इधर, डेली टेलीग्राफ अखबार ने बताया कि पुलिस ने 27 वर्षीय डेनियल नोर्वुड को गिरफ्तार कर लिया और उस पर हत्या के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह दुखद घटना है.
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन, मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा कर रहे हैं और इस चर्चा को कारोबार मंत्रियों पर छोड़ देना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, जैसा हमने पहले कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने में दोनों पक्ष दिलचस्पी रखते हैं. इस विषय में वार्ता जारी है. वहीं, प्रवक्ता ने ब्रिटिश मंत्री ब्रेवरमैन की टिप्पणी को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी. दरअसल, ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने आव्रजन संबंधी टिप्पणी में कहा था कि यह समझौता ब्रिटेन में आव्रजन बढ़ा सकता है और ब्रेक्सिट के लक्ष्यों के खिलाफ जा सकता है. ब्रेवरमैन ने एक साक्षात्कार में कहा था कि सबसे बड़ी संख्या में भारतीय, अपनी वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ब्रिटेन में रुके रहते हैं. मुझे भारत के साथ खुली सीमाओं वाली माइग्रेशन नीति को लेकर आपत्ति है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि लोगों ने इसके लिए ब्रेक्जिट के पक्ष में मतदान किया था.