13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से एम्स दिल्ली के डॉक्टरों के सामूहिक तबादले की मीडिया रिपोर्ट गलत और भ्रामक है’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के हवाले से एम्स, दिल्ली के डॉक्टरों के सामूहिक तबादले की मीडिया रिपोर्ट गलत और भ्रामक है. ऐसा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है.

Delhi News: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (Union Minister for Health and Family Welfare) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandviya) के हवाले से एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के डॉक्टरों के सामूहिक तबादले की मीडिया रिपोर्ट गलत और भ्रामक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस दावे को भ्रामक बताया गया है और कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.


मीडिया रिपोर्ट में क्या कहा गया है

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कल यानी शनिवार को एम्स के 66वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए बयान दिया था कि एम्स दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला होगा. सरकार जल्द ही देश भर के सभी एम्स में एक समान चिकित्सा मानकों को लागू करने के लिए एक स्थानांतरण नीति लागू करेगी,. जिससे एम्स दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर नए एम्स में स्थानांतरण होगा, जबकि एम्स दिल्ली के लिए नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.

Also Read: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को गार्ड ने ‘पीटा’, देखिए सफदरजंग अस्पताल की घटना क्या थी?
विभिन्न समाचार पत्रों की सुर्खियां गलत और भ्रामक हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है, यह स्पष्ट किया जाता है कि कल एम्स नई दिल्ली के 66वें स्थापना दिवस समारोह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से विभिन्न समाचार पत्रों की सुर्खियां गलत और भ्रामक हैं. केंद्रीय मंत्री ने कल ऐसा कोई बयान नहीं दिया. ये रिपोर्ट भ्रामक हैं. लोगों को गलत जानकारी दी गई है. स्पष्ट रूप से तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है

Also Read: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सुनायी आपबीती- रात में सफदरजंग अस्पताल गया, तो गार्ड ने मारा डंडा
 आखिर क्या कहा था स्वास्थ्य मंत्री ने

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने आशा व्यक्त की थी कि एम्स से पास होने वाले छात्र देश भर में बन रहे नए एम्स को समृद्ध बनाएंगे. अपने समृद्ध अनुभव के साथ वर्तमान संकाय भी इन संस्थानों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर सकते हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें