Avalanche Warning जम्मू-कश्मीर (J&K) में भारी बर्फबारी (Snowfall) और बीते तीन दिनों से जारी हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DMA) ने रामबन, डोडा, किश्तवाड़, अनंतनाग, बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बर्फीले तूफान की चेतावनी के बाद हिमस्खलन (Avalanche) संभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर नहीं जाने की सलाह दी है. गौर हो कि उधमपुर, बारामुला, सोनमार्ग-जोजीला और गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में भी भारी बर्फाबारी का अलर्ट है.
इससे पहले जम्मू में भारी हिमपात एवं तेज बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) को रविवार को यातायात के लिये बंद कर दिया गया था. बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की घटना भी हुई है. भारी बारिश से तवी नदी उफान पर आ गयी है, लेकिन अभी यह खतरे के निशान से नीचे बह रही है.
वहीं, कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुगल रोड बंद रहने और विमानों का आवागमन निलंबित रहा. इस कारण लगातार चौथे दिन भी देश के शेष हिस्सों से घाटी का संपर्क कटा रहा. रविवार को शुरू हुई बर्फबारी का सिलसिला घाटी के कई इलाकों में अब भी जारी है. अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के दूरदराज इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
Also Read: UP News Update : श्मशान घाट हादसे की जांच SIT करेगी, योगी सरकार का फैसला
Also Read: Weather Forecast : दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, जानिए अपने राज्य का हाल
Upload By Samir Kumar