Joshimath Disaster : जोशीमठ को लेकर आज दिल्ली में हो सकती है बैठक, पुनर्निर्माण और राहत पैकेज पर होगा फैसला

नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए), वैज्ञानिक संस्थाओं के विशेषज्ञों और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2023 10:44 AM

देहरादून/नई दिल्ली : उत्तराखंड के चमोली जिला स्थित जोशीमठ में पुनर्निर्माण और राहत पैकेज को लेकर बुधवार को दिल्ली में बैठक आयोजित होने की संभावना है. जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि बुधवार को दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में पुनर्निर्माण और राहत पैकेज पर फैसला किया जा सकता है.

प्रभावितों को राहत की उम्मीद

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शीघ्र राहत मिल सकती है. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को नई दिल्ली में बैठक आयोजित की गई है. संभावना है कि इस बैठक में जोशीमठ पुनर्निर्माण के लिए राहत पैकेज पर कोई फैसला हो. राज्य सरकार की ओर से राहत पैकेज के तौर पर केंद्र से करीब 3000 करोड़ रुपये की मांग की गई है.

पीडीएनए ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए), वैज्ञानिक संस्थाओं के विशेषज्ञों और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि भी की है.

Also Read: जोशीमठ त्रासदी में प्रभावित हुए लोगों को मिलेगा मुआवजा, उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने पुनर्वास नीति को दी मंजूरी

हाल ही में केंद्र से पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए) टीम ने चार दिन जोशीमठ में रहकर प्रभावित हिस्से का बारीकी से आकलन किया और रिपोर्ट केंद्र को सौंपी थी. सरकार के सूत्रों के अनुसार, इसी रिपोर्ट के आधार पर राहत पैकेज पर बुधवार को होने वाली बैठक में फैसला किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version