नयी दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में आज एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आयी. संगठन की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए ने जानबूझकर एक काल्पनिक मानचित्र पेश किया जिसे पाकिस्तान हाल ही में प्रचारित कर रहा है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के तरफ से दी गयी है.
इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के रूसी अध्यक्ष कर रहे थे. यह मेजबान रूस के परामर्श की कठोर उपेक्षा थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एससीओ की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए द्वारा “काल्पनिक” नक्शा पेश किये जाने पर यह प्रतिक्रिया दी. पाकिस्तान ने चार अगस्त को एक नक्शा जारी किया है जिसमें उसने भारत के प्रदेशों को अपने नक्शे में शामिल करने की हिमाकत की है. बैठक में भारत के एनएसए अजीत डोभाल शामिल थे जिन्होंने पाकिस्तान का विरोध करते हुए बैठक से वॉकआउट कर दिया.
Also Read: जब जया बच्चन के गुस्से के बाद सुशील शिंदे को मांगनी पड़ी थी माफी…
मंत्रालय की ओर से यह बताया गया कि भारतीय पक्ष ने मेजबान से विचार-विमर्श के बाद विरोध स्वरूप बैठक छोड़ दी. एससीओ की बैठक में पाक एनएसए द्वारा पाकिस्तान का “काल्पनिक” नक्शा पेश किये जाने के विरोध में भारतीय पक्ष ने यह निर्णय लिया.
This was in blatant disregard to the advisory by the host against it and in violation of the norms of the meeting. After consultation with the host, the Indian side left the meeting in protest at that juncture. Pak then went on to present a misleading view of this meeting: MEA https://t.co/q39YqCVVH7
— ANI (@ANI) September 15, 2020
शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना वर्ष 2001 में शंघाई में हुई थी. भारत और पाकिस्तान इस संगठन से 2017 से जुड़े हैं. संगठन की बैठक में पाक की यह हरकत उसके गलत मंसूबे को प्रदर्शित करता है, जो वह भारत के खिलाफ रखता है.
Posted By : Rajneesh Anand