15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I.N.D.I.A Rally: सरकार पर विपक्ष का सबसे बड़ा हमला, आज दिल्ली में I.N.D.I.A Alliance की मेगा रैली

I.N.D.I.A Rally: केंद्र सरकार के खिलाफ आज विपक्ष सबसे बड़ा आंदोलन कर रहा है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में मेगा रैली का आयोजन किया है. रैली में 28 से 29 दलों के नेता शामिल होंगे.

I.N.D.I.A Rally: आज यानी रविवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A Alliance) की दिल्ली में मेगा रैली हो रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन कर रहा है. इस रैली के जरिये विपक्ष सरकार पर सबसे बड़ा हमला करने की कोशिश में है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रैली को लेकर कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई, हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत कई और मुद्दों को लेकर विपक्ष बड़ा आंदोलन कर रहा है.

रैली का मकसद लोकतंत्र को बचाना है- जयराम रमेश

वहीं, इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि केंद्र सरकार के मनमाने रवैये के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर मेगा रैली का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस रैली का मकसद लोकतंत्र को बचाना है. जयराम रमेश ने कहा कि यह रैली व्यक्ति केंद्रित और एक पार्टी की रैली नहीं है, बल्कि देश में लोकतंत्र बचाने के अभियान में शामिल 27 से 28 पार्टियां इसमें शामिल होंगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री विपक्ष को राजनीतिक और आर्थिक तौर पर खत्म करना चाहते हैं. इस रैली में विपक्षी नेता महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण की राजनीति, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, चुनावी बॉन्ड और अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.

मौजूदा केंद्र सरकार और ब्रिटिश राज में कोई फर्क नहीं- लवली

इधर, दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली रैली से एक दिन पहले शनिवार को केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार और ब्रिटिश राज में कोई फर्क नहीं है. बीजेपी आम लोगों के मुद्दों की बजाय सिर्फ अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े विपक्षी दल का खाता फ्रीज कर दिया जाता है, ताकि पार्टी चुनाव की बजाय नोटिस में ही उलझे रहे.

भ्रष्टाचार बचाओ रैली

इधर, बीजेपी ने कहा कि रविवार को विपक्ष लोकतंत्र बचाओ नहीं बल्कि भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन कर रहा है. बीजेपी ने कहा कि विपक्ष का मानना है कि भ्रष्टाचार एक शिष्टाचार है और जांच एजेंसी की कार्रवाई होने पर उसे अत्याचार कहते हैं. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और अन्य नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजने की बात कहते थे. लेकिन अब केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद है तो इन्हीं भ्रष्ट नेताओं का सहयोग ले रहे हैं.

कई विपक्षी नेता रैली में होंगे शामिल

बता दें रामलीला मैदान में रविवार को होने वाली रैली में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हो रहे हैं. रैली में कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी के शामिल होने की भी संभावना है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी अन्य दलों के प्रमुख नेता भी शामिल हो रहे हैं. बता दें, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रैली में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

और खबरे पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की 8वीं सूची, सनी देओल का कटा टिकट

Indian Navy: पाकिस्तानियों ने लगाया हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा, मौत के मुंह से इंडियन नेवी ने निकाला बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें