85th Congress convention: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का आज यानी रविवार को आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाधिवेशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. राहुल के संबोधन के बाद पार्टी 3 और प्रस्तावों पर चर्चा करेगी. आज के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी अपनी बात रखेंगे. इसी के साथ आयोजन का समापन हो जाएगा. वहीं, कांग्रेस की ओर से एक जनसभा का भी आयोजन किया जा रहा है. मेगा रैली में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की आशंकी है.
आज क्या होगा महाधिवेशन में खास: कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के आखिरी दिन सबसे पहले राहुल गांधी प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधित करेंगे. इसके बाद पार्टी कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा करेगी. दोपहर दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपना भाषण देंगे. 3 बजे पार्टी मेगा रैली का आयोजन करेगी. उम्मीद की जा रही है कि इसमें करीब दो लाख लोग शामिल होंगे.
बता दें, कांग्रेस का यह महाधिवेशन 24 फरवरी से नवा रायपुर में शुरू हुआ था. पहले दिन कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि फिलहाल कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव नहीं होगा. इस बात पर चर्चा हुई की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को देना चाहिए.
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस साल 20245 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनविरोधी’’ भारतीय जनता पार्टी सरकार से छुटकारा पाने के लिए एक ठोस विकल्प देने के मकसद से समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल करना चाहती है और इस लक्ष्य को हासिल करने के वास्ते कोई भी बलिदान करने को तैयार है. कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में अपने संबोधन में खरगे ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि दिल्ली के एक ऐसे प्रधान सेवक हैं, जो हर रोज विज्ञापन छपवाते हैं, अपने ही मित्र की सेवा में लगे हैं.
भाषा इनपुट के साथ