मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के हेलीकॉप्टर की बुधवार शाम इमरजेंसी लैंडिंग की गयी. खुद इसकी जानकारी सीएम संगमा ने ट्वीट कर दी. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह सड़क पर पैदल चलते दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री तूरा से शिलांग जा रहे थे.
खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण शिलांग के उमियम झील के निकट यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज (यूसीसी) में आपात स्थिति में उतारा गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
What an adventure!
•Emergency Landing at UCC, Umiam due to bad weather
•Enjoyed the beautiful scenery in the Campus
•Met with staff of UCC
•Lunch in UCC CanteenThe weather is truly unpredictable. Thank the Captain & Pilot for bringing us back safely. pic.twitter.com/D4rMAzGYhC
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) November 2, 2022
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया और बताया, पैदल चलने के दौरान सुंदर नजारों को लिया आनंद
हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद मुख्यमंत्री संगमा को पैदल की चलना पड़ा. हालांकि इसका भी सीएम संगमा ने आनंद लिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो और तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो घूमते दिख रहे हैं और रिजॉर्ट में खाने का आनंद भी लेते दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो-वीडियो शेयर कर लिखा, घूमने के दौरान मैंने सुंदर कैंपस का नजारा देखा और आनंद उठाया. उन्होंने लिखा, तूरा के रास्ते में खराब मौसम के कारण उमियम में यूसीसी में आपातकालीन लैंडिंग हुई, लेकिन पैदल चलने के दौरान सुंदर परिसर के दृश्य का आनंद लिया. लोगों का आतिथ्य अच्छा रहा. उन्होंने आगे लिखा, अच्छा समय बिताया. क्या दिन है!
Also Read: मेघालय में मुख्य विपक्षी दल नहीं रही कांग्रेस, पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत 12 एमएलए टीएमसी में शामिल
Emergency landing at UCC in Umiam due to bad weather on the way from Tura but enjoyed the view of the lovely campus during my walk & had a good time there thanks to their hospitality. What a day! pic.twitter.com/kdCwUNMefD
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) November 2, 2022