Meghalaya Election 2023: मेघालय में PM मोदी की रैली को नहीं मिली इजाजत, BJP ने विरोधियों पर साधा निशाना

Meghalaya Election 2023: मेघालय के तुरा में होने वाली पीएम मोदी की रैली के लिए इजाजत नहीं मिलने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने सवाल किया कि अगर स्टेडियम तैयार नहीं था तो फिर इसका उद्घाटन कैसे हो गया.

By Samir Kumar | February 19, 2023 6:50 PM

Meghalaya Election 2023: मेघालय के तुरा में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बीजेपी को इजाजत नहीं मिली है. सरकार ने कहा है कि जिस जगह पर बीजेपी रैली आयोजित करने के लिए इजाजत मांग रही है, वहां अभी काम चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार बीजेपी से डर गई है, इस कारण वह तुरा में रैली की इजाजत नहीं दे रही है.

स्टेडियम तैयार नहीं था तो फिर उद्घाटन कैसे?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि हमने पीएम मोदी की रैली आयोजित करने के लिए पीए संगमा स्टेडियम की अनुमति मांगी थी, लेकिन हमें बताया जा रहा है कि स्टेडियम निर्माणाधीन है. स्टेडियम का उद्घाटन 16 दिसंबर, 2022 को सीएम संगमा ने किया था. उन्होंने सवाल किया कि अगर स्टेडियम तैयार नहीं था तो फिर इसका उद्घाटन कैसे हो गया.


मोदी लहर से डर गई विपक्षी पार्टियां: बीजेपी

रितुराज सिन्हा ने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्षी पार्टियां यहां मोदी लहर से डर गई हैं. बीजेपी ने कहा है कि मेघालय की जानता चाहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी मेघालय आएं, तो निश्चित ही प्रधानमंत्री यहां आएंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने 24 फरवरी को तुरा में प्रधानमंत्री की रैली के लिए पीए संगमा स्टेडियम के लिए आवेदन किया था. बताते चलें कि स्टेडियम अभी राज्य सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में है.

मेघालय में जनता गरीब, राजनेता अमीर

बीजेपी नेता रितुराज सिन्हा ने आगे कहा कि मेघालय में बहुत गरीब लोग हैं, लेकिन राजनेता अमीर हैं. यह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण हो रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वादा किया है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो एक-एक मामले में जांच की जाएगी, जिसका नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे और सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा.

Also Read: Tripura Election 2023: त्रिपुरा में चुनावी हिंसा की 18 घटनाओं के सिलसिले में 21 लोग गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version