Meghalaya Election Result: सरकार बनाने के लिए NDA एक्टिव, देर रात होटल में हुई इन दो बड़े नेताओं की मुलाकात

Meghalaya Election Result: एनपीपी के नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले पांच वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था. मतगणना के पहले हलचल तेज

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 1:28 PM

Meghalaya Election Result: मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 मार्च को यानी गुरुवार को आ जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो चली है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा (Konrad k sangma) ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Vishwa Sharma) से मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ये खबर दी है.

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत पूर्वोत्तर विकास गठबंधन (एनईडीए) के प्रमुख शर्मा और संगमा की मुलाकात मंगलवार रात गुवाहाटी के एक होटल में हुई. एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संगमा कल रात गुवाहाटी में थे और उनके दोस्त शर्मा उनसे मिलने होटल पहुंचे. आपको बता दें कि चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने तथा संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान जताए जाने के बीच यह बैठक हुई है. मेघालय विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान हुआ था और मतगणना गुरुवार को की जाएगी.

भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले पांच वर्षों से सरकार चला रही हैं

गौर हो कि एनपीपी के नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले पांच वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को दावा किया था कि त्रिपुरा, नगालैंड या मेघालय में से किसी में भी त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा. कुछ चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में त्रिपुरा और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा होने का अनुमान जताया गया है.

Also Read: Meghalaya Election Result Live: मेघालय में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी TMC, 12 सीटों पर आगे

Next Article

Exit mobile version