मेघालय विधानसभा के लिए हुए मतदान की गिनती के शुरुआती रुझानों में इस बार त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर उभर रही है. मेघालय में कुल 60 सीट हैं, लेकिन एक सीट पर प्रत्याशी का निधन हो जाने की वजह से चुनाव स्थगित कर दिये गये थे. इस बार कुल 59 सीट पर मतदान हुए हैं.
आजतक के अनुसार एनपीपी 24 सीटों पर आगे है, उसे चार सीट का फायदा हो रहा है. भाजपा 6 सीटों पर आगे है. टीएमसी को पांच सीट पर बढ़त है जबकि कांग्रेस भी 5 सीट पर आगे है और अन्य को 19 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं चुनाव आयोग के अनुसार नेशनल पीपुल्स पार्टी 24 स्थान पर आगे चल रही है, जिसमें से एक सीट पर उसने जीत दर्ज कर ली है. भाजपा पांच सीटों पर आगे चल रही है. वहीं टीएमसी मेघालय में पहली बार चुनाव लड़कर 5 सीटों पर आगे चल रही है.
मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई. मतगणना 13 केंद्रों पर जारी है. मेघालय में सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. एग्जिट पोल में भी मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार रात असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की, जिससे चुनाव के बाद गठजोड़ की अटकलों को बल मिला है.
संगमा की एनपीपी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के तहत पिछली सरकार को एक साथ चलाया, लेकिन चुनाव से पहले इनके बीच विरोध हुआ और दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा.