Meghalaya Elections 2023: सचिन पायलट का दावा, कहा- मेघालय में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी
Meghalaya Elections 2023: कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि हमारे पास बीजेपी की बराबरी करने के लिए संसाधन नहीं हो सकते हैं, लेकिन हमारे पास लोगों की इच्छा-समर्थन और मतदाताओं का आशीर्वाद है.
Meghalaya Elections 2023: कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया है. शिलांग पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि हमारे पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बराबरी करने के लिए संसाधन नहीं हो सकते हैं, लेकिन हमारे पास लोगों की इच्छा-समर्थन और मतदाताओं का आशीर्वाद है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे लगता है, हम बहुत अच्छा करेंगे और अगली सरकार जो बनेगी वह कांग्रेस की होगी.
बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने सवाल करते हुए कहा कि भविष्य के लिए खाली वादों के अलावा बीजेपी क्या पेशकश कर रही हैं? जब वे दिल्ली में 8 साल और मेघालय में 5 साल सत्ता में थे तो उन्होंने क्या किया? आपके सहयोगियों को क्या हो गया है कि आप 5 साल से सत्ता साझा कर रहे थे और अचानक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं? उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि यह एक स्वार्थी सत्ता का खेल है. कौन कह सकता है कि चुनाव के बाद वे फिर से गठबंधन नहीं करेंगे. मुझे लगता है कि बीजेपी किसी को ना नहीं कह रही है. राजनीतिक पैंतरेबाजी और लोगों को खरीदने के लिए मणिपुर में ओपन गेम खेला जा रहा है.
What are they (BJP) offering except for empty promises for future? When they were in power for 8 yrs in Delhi&5 yrs here what did they do? What happened to your partners that you were sharing power for 5 yrs&are suddenly accusing each other?: Sachin Pilot, in Shillong, Meghalaya pic.twitter.com/AoBUzStrwc
— ANI (@ANI) February 21, 2023
असम के सीएम ने मेघालय में बीजेपी की जीत का किया दावा
इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मेघालय में बीजेपी की चुनावी जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि अब मेघालय की स्थिति बदल चुकी है और बीजेपी ही पूर्वोत्तर राज्य में अगली सरकार बनाने जा रही है. हिमंत बिस्वा सरमा ने यह बयान शिलांग में दिया जब वह प्रचार अभियान की निगरानी के लिए यहां पहुंचे थे.
बीजेपी ने सभी 60 सीटों उतारे उम्मीदवार
बीजेपी ने मेघालय विधानसभा के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों के मद्देनजर राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है. मतगणना 2 मार्च को की जाएगी. बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे महज दो ही सीट पर जीत मिली थी.