Waqf Bill: ‘अमित शाह के दिल में चोर’, महबूबा बोलीं- जम्मू-कश्मीर में भड़क रहा ज्वाला कभी भी फट सकता है

Waqf Bill: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला.

By ArbindKumar Mishra | February 13, 2025 4:01 PM
an image

Waqf Bill: पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा, “वे जानते हैं कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर कोई समस्या हल नहीं की है. अमित शाह को हर बार कश्मीर में कुछ होने पर बैठक बुलानी पड़ती है, क्योंकि वह जानते हैं कि उन्होंने कश्मीर के साथ क्या किया है. अमित शाह के दिल में चोर है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के साथ जो किया उससे लोग खुश नहीं है. एक लावा भड़क रहा है, जो कभी भी फट सकता है. वे केवल वोट चाहते हैं. उनका दिल अनुच्छेद 370 से भर गया है. मंदिर-मस्जिद के बाद अब उनकी नजर वक्फ पर है. अब वे वक्फ विधेयक (संशोधन) लेकर आए हैं.”

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/r94-PbnSxxx7fmtp.mp4
Mehbooba Mufti

अनुच्छेद 370 हमारा सुरक्षा कवच था : महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, आर्टिकल 370 हमारा सुरक्षा कवच था. लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 में हमसे हमारा कवच छीन लिया. 370 हमारी जमीन और नौकरी बचाता था.

यह भी पढ़ें: Parliament Video : वक्फ बिल पर राज्यसभा में हंगामा, बोले खरगे- फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे

वक्फ संबंधी संसदीय समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट बृगुरुवार को लोकसभा के पटल पर रखी गई. लेकिन इसपर विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया. समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने रिपोर्ट को पटल पर रखा. इससे पहले रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर भी रखी गई. समिति की रिपोर्ट 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सौंपी गई थी. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के बाद आठ अगस्त, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था. विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को विनियमित और प्रबंधित करने से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है.

Exit mobile version