22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के ‘विश्वगुरु’ बनने का रास्ता जम्मू-कश्मीर से होकर जाता है, बोलीं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहना चाहती हूं कि आप कहते रहते हैं कि इस देश को ‘विश्वगुरु’ बनायेंगे. आप इसे ‘विश्वगुरु’ बनाइये, लेकिन पहले अपना घर संभालिये. भारत निश्चित रूप से ‘विश्वगुरु’ बनेगा, क्योंकि इसके पास शक्ति, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता है.’

Mehbooba Mufti News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का ‘विश्वगुरु’ (वैश्विक नेता) बन सकता है, क्योंकि इसके पास शक्ति, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के ‘विश्वगुरु’ बनने का रास्ता जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरता है.

दक्षेस तक का नेता नहीं बन सका भारत: महबूबा मुफ्ती

पीडीपी की चीफ ने कहा कि भारत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) तक का नेता तो बन नहीं सका है और इसमें पाकिस्तान के साथ उसके संबंध सबसे बड़ी बाधा हैं. महबूबा ने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहना चाहती हूं कि आप कहते रहते हैं कि इस देश को ‘विश्वगुरु’ बनायेंगे. आप इसे ‘विश्वगुरु’ बनाइये, लेकिन पहले अपना घर संभालिये. भारत निश्चित रूप से ‘विश्वगुरु’ बनेगा, क्योंकि इसके पास शक्ति, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता है.’

Also Read: श्रीलंका से भी बुरे हो जायेंगे भारत के हालात, महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को दी नसीहत

पीडीपी का 23वां स्थापना दिवस

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क में अपनी पार्टी के 23वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि अगर आप देश को ‘विश्वगुरु’ बनाना चाहते हैं, तो इसका रास्ता जम्मू-कश्मीर से होकर जाता है. जब तक कश्मीर समस्या का समाधान नहीं करेंगे, तब तक आपके पैर इससे जकड़े रहेंगे.

विश्वगुरु बनने का रास्ता दक्षेस से होकर जाता है

महबूबा ने कहा कि ‘विश्वगुरु’ बनने का रास्ता जी-7 या जी-20 या क्वाड से नहीं, बल्कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) से होकर जाता है. महबूबा ने पड़ोसी देशों खासकर पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की प्रतिबद्धता जतायी.

‘मैं मोदी जी से कहना चाहती हूं कि आप कहते रहते हैं कि इस देश को ‘विश्वगुरु’ बनायेंगे. आप इसे ‘विश्वगुरु’ बनाइये, लेकिन पहले अपना घर संभालिये. भारत निश्चित रूप से ‘विश्वगुरु’ बनेगा, क्योंकि इसके पास शक्ति, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता है.

महबूबा मुफ्ती, अध्यक्ष, पीडीपी

आप पड़ोसियों के गुरु नहीं बन पाये, तो विश्वगुरु कैसे बनेंगे?

महबूबा ने कहा, ‘आपके पड़ोसी, अगर मैं पाकिस्तान का नाम लेती हूं, तो वे नाराज हो जायेंगे, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और दक्षेस के अन्य देश हैं. उनके साथ क्या किया है? जब आप अपने पड़ोसियों के ‘गुरु’ नहीं बन सके, तो आप ‘विश्वगुरु’ कैसे बनेंगे?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें