महबूबा मुफ्ती के शिव मंदिर में जलाभिषेक पर बवाल, बीजेपी ने बताया नौटंकी, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया विरोध

पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पुंछ में भगवान शिव पर जल अर्पित किया. वहीं नवग्रह मंदिर में प्रतिमाओं के दर्शन और शिवलिंग पर जलार्पण को बीजेपी ने ढोंग बताया है. पार्टी का कहना है कि शिवलिंग पर मुफ्ती का जलार्पण महज एक ढोंग है, वो नौटंकी कर रही है.

By Pritish Sahay | March 16, 2023 11:18 AM
an image

पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पुंछ में भगवान शिव पर जल अर्पित किया. दरअसल, महबूबा दो दिनों के पुंछ दौरे पर हैं. यहां उन्होंने नवग्रह मंदिर पहुंचकर मंदिर पहुंचकर परिक्रमा किया और मूर्तियों के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में रखे शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया. हालांकि महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जलार्पण को लेकर बीजेपी उनपर निशाना साध रही है.

बीजेपी ने बताया नौटंकी: नवग्रह मंदिर में प्रतिमाओं के दर्शन और शिवलिंग पर जलार्पण को बीजेपी ने ढोंग बताया है. पार्टी का कहना है कि शिवलिंग पर मुफ्ती का जलार्पण महज एक ढोंग है, वो नौटंकी कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि महबूबा आज शिवलिंग पर जल अर्पित कर रही हैं लेकिन साल 2008 में उन्होंने ही अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आबंटन का विरोध किया था. 

Exit mobile version