Loading election data...

महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, टी-20 वर्ल्डकप और आगरा के कश्मीरी छात्रों से जुड़ा है मामला

महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों खेले गये टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के बाद पड़ोसी देश की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के साथ न्याय करने की मांग की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 4:29 PM

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्टी लिखी है. इस चिट्ठी का ताल्लुक टी-20 वर्ल्ड कप और आगरा में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों से संबंधित है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने शनिवार (30 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है.

एएनआई के ट्वीट में कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों खेले गये टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के बाद पड़ोसी देश की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के साथ न्याय करने की मांग की गयी है.

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आगरा के तीन कश्मीरी छात्रों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रधानमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें और तीनों कश्मीरी छात्रों को रिहा करवायें, ताकि उनका भविष्य खराब न हो.

Also Read: जम्मू-कश्मीर : पाक की जीत के जश्न का मेडिकल छात्रा ने किया विरोध तो मिल रही जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

भारत और पाकिस्तान की 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से पराजित कर दिया था. भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया.


पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर हुई कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में एक महिला शिक्षक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, जबकि उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया. जिन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उत्तर प्रदेश प्रशासन की इस कार्रवाई की कश्मीरी संगठनों और राजनीतिक दलों ने आलोचना की.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version