21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्यों अपनी मां का नाम बदलवाना चाहती हैं महबूबा मुफ्ती की बेटी ?

mehbooba mufti , pdp: आखिर क्यों अपनी मां का नाम बदलवाना चाहती हैं महबूबा मुफ्ती की बेटी ? यह सवाल सबके मन में आ रहा है. दरअसल, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद करने की मांग की है. इस संबंध में इर्तिका जावेद ने एक स्थानीय समाचार पत्र में एक सूचना प्रकाशित कराई थी.

आखिर क्यों अपनी मां का नाम बदलवाना चाहती हैं महबूबा मुफ्ती की बेटी ? यह सवाल सबके मन में आ रहा है. दरअसल, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद करने की मांग की है. इस संबंध में इर्तिका जावेद ने एक स्थानीय समाचार पत्र में एक सूचना प्रकाशित कराई थी. सूचना के अनुसार, मैं इर्तिका जावेद पुत्री जावेद इकबाल शाह, निवासी फेयरव्यू हाउस गुपकर रोड, श्रीनगर, कश्मीर-190001, अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद कराना चाहती हूं….

नोटिस में लिखा गया है, अगर किसी को इस बारे में कोई आपत्ति है तो कृपया सात दिन की अवधि के भीतर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. उसके बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती और उनके पति साथ नहीं रहते हैं. इन दंपती की दो बेटियां इल्तिजा और इर्तिका हैं. बड़ी बेटी ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए मुफ्ती उपनाम अपनाया है, जबकि छोटी बेटी अपने पिता के करीब लगती हैं. गौर हो कि महबूबा फिलहाल अपने सरकारी आवास पर नजरबंद हैं.

5 नवंबर तक हिरासत में : पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया. अब वे 5 नवंबर तक हिरासत में रहेंगी. उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही वे नजरबंदी में है. पिछले महीने पूर्व मंत्री और पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद गनी लोन को 360 दिनों बाद नजरबंदी से रिहा कर दिया गया.

कई नेता लिए गए थे हिरासत में : यदि आपको याद हो तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के दिन 5 अगस्त 2019 को सरकार ने तमाम राजनेताओं को हिरासत में लिया था. इस दौरान पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, डा. फारूख अब्दुल्ला सहित कई अन्य राजनेता भी हिरासत में लिए गए थे. बीते दिनों उमर, फारूक समेत कई नेताओं को रिहा कर दिया गया था, लेकिन महबूबा व शाह फैसल अब भी हिरासत में ही हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें