Loading election data...

Mehul Choksi News : डोमेनिका की जेल से रिहाई के लिए करोड़ों खर्च कर रहा है मेहुल चोकसी, मिल रही है तो बस तारीख पर तारीख

भारत इस मामले पर कड़ी नजर रख रहा है और चोकसी को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. 3 जून को को भी डोमेनिका की अदालत में चल रही सुनवाई किसी फैसले तक नहीं पहुंची. इस पूरे मामले पर कोर्ट ने आपसी सहमति बनाकर कोर्ट को बताने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2021 7:34 AM
an image

पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करके फरार हुआ मेहुल चोकसी डोमेनिका की जेल में बंद है. भारत लाने के लिए उसे हवाई जहाज वहां पहुंच चुका है लेकिन वहां की अदालत में इस पूरे मामले पर फैसला आने में वक्त लग रहा है यही कारण है कि चोकसी को भारत लाने में भी देरी हो रही है.

भारत इस मामले पर कड़ी नजर रख रहा है और चोकसी को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. 3 जून को को भी डोमेनिका की अदालत में चल रही सुनवाई किसी फैसले तक नहीं पहुंची. इस पूरे मामले पर कोर्ट ने आपसी सहमति बनाकर कोर्ट को बताने का आदेश दिया है.

Also Read: विनोद दुआ पर राजद्रोह का दर्ज FIR निरस्त, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पत्रकार को कानूनी सुरक्षा का अधिकार

कोर्ट इसके बाद ही याचिका पर सुनवाई के लिए तारीख तय कर सकता है. जज बर्नी स्टीफानसन ने मेहुल के वकीलों की तरफ से पुलिस प्रमुख व अटॉर्नी जनरल से इस मामले में देर से दाखिल हलफनामों के सवाल पर स्पष्टीकरण की भी मांग की है इसके साथ- साथ सरकारी वकीलों के पूछे गये सवालों के जवाब भी दूसरे पक्ष से दाखिल करने का आदेश दिया है.

कोर्ट का कहना है कि दोनों तरफ से जवाब आने के बाद ही इस मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी. एक तरफ कोर्ट की सुनवाई का पेंच फंसा है तो दूसरी तरफ चोकसी जेल में बंद है उसे राजधानी रोसाउ स्थित डोमेनिका-चायना अस्पताल में हिरासत में रखा गया है.

ध्यान रहे कि चोकसी की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी गयी है निचली अदालत ने यह फैसला लिया है. इस याचिका में मेहुल चोकसी को निर्दोष बताने की कोशिश की गयी थी जबकि चोकसी पर वहां कई गंभीर आरोप लग रहे हैं.

Also Read: टाटा स्टील से रिटायर कर्मचारियों को तुरंत खाली करना होगा क्वार्टर, कंपनी ने जारी किया आदेश

यहां से रिहाई के लिए मेहुल चोकसी भारी रकम खर्च कर रहा है. उसके वकील किसी तरह उसे बचाकर एंटीगुआ वापस लाना चाहता है जहां के नागरिक होने के साथ- साथ चोकसी कानूनी अधिकार का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ एंटीगुआ भी इस पक्ष में चोकसी से पीछा छुड़ाया जाये और उसे भारत वापस भेज दिया जाये. भारत भी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के साथ इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है और फिराक में है कि कब मेहुल चोकरी को भारत लाने की इजाजत मिले.

Exit mobile version