Netflix की इस वेब सीरीज को रिलीज के पहले देखना चाहता था मेहुल चोकसी, दिल्ली HC ने खारिज की याचिका

नेटफ्लिक्स की आने वाली वेब सीरीज ‘बैड बॉय बिलिनियर्स: इंडिया (Bad Boy Billionaires : India)’ के खिलाफ को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 3:52 PM

नयी दिल्ली : भगौड़ा हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने एक वेब सीरीज के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) की आने वाली वेब सीरीज ‘बैड बॉय बिलिनियर्स: इंडिया (Bad Boy Billionaires : India)’ के खिलाफ को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है. मेहुल चोकसी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर नेटफ्लिक्स की आने वाली वेब सीरीज ‘बैड बॉय बिलिनियर्स: इंडिया की प्री स्क्रीनिंग (रिलीज से पहले देखने के लिए) की मांग की थी.

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार मेहुल चोकसी की इस याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘बैड बॉय बिलिनियर्स: इंडिया दो सितंबर को रिलीज होने वाली है. बता दें कि ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स’ ( Bad Boy Billionaires ) में भारत के कई हाई प्रोफाइल बिजनेस टाइकून द्वारा की गई धोखाधड़ियों पर आधारित है. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इस वेब सीरीज को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया था. इस पोस्टर में चोकसी का भांजा नीरव मोदी, सहारा ग्रुप के सुब्रत राय, किंगफिशर एयरलाइन के चेयरमैन विजय माल्या और सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन और सीईओ रामालिंगा राजू को दिखाया गया है.

चल रही है जांच- बता दें कि पीनबी से पैसा निकालकर भागने के आरोप में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में कथित रूप से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के सिलसिले में धन शोधन के आरोपों पर ईडी की जांच चल रही है.

जब्त किया था संपत्ति- इससे पहले, जांच एजेंसी ने मेहुल चोकसी की संपत्ति जब्त की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘जब्त संपत्तियों में मुंबई के वर्ली में समुद्र महल नामक भव्य इमारत में चार फ्लैट, समुद्र के किनारे एक फार्म हाउस और अलीबाग में जमीन, जैसलमेर में एक पवन चक्की, लंदन में एक फ्लैट, संयुक्त अरब अमीरात में आवासीय फ्लैट तथा शेयर और बैंक में जमा राशि है.’

Next Article

Exit mobile version