Kerala Assembly Election 2021 : मेट्रो मैन श्रीधरन होंगे केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व से की सिफारिश
Kerela assembly election News BJP के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने एक कार्यक्रम में यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा, केरल में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का पुल टूट रहा है. श्रीधरन ने कई पुलों का निर्माण कराया जो मजबूत हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त होकर यह काम किया है और इन गुणो की वजह से ही उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री होना चाहिए.
केरल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ई श्रीधरन होंगे. केरल भाजपा के अध्यक्ष ने यह ऐलान किया है हालांकि उन्होंने कहा कि अभी मैंने केंद्रीय नेतृत्व के सामने यह बात रखी है. उनसे कहा है कि केरल में मेट्रो मैन के नाम से मशहूर श्रीधरन को ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.
'Metro Man' E Sreedharan (in file photo) will be BJP's Chief Minister candidate in the upcoming #KeralaAssemblyElections2021: State BJP chief K Surendran pic.twitter.com/EgQVQ5RSQi
— ANI (@ANI) March 4, 2021
केरल भाजपा के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने एक कार्यक्रम में यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा, केरल में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का पुल टूट रहा है. श्रीधरन ने कई पुलों का निर्माण कराया जो मजबूत हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त होकर यह काम किया है और इन गुणो की वजह से ही उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री होना चाहिए.
Also Read:
पाकिस्तानी पावरी गर्ल ने जताया हिंदुस्तान का आभार पढ़ें, दोनों देशों के रिश्तों पर क्या बोली
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी खुद को मजबूत करने में लगी है. ऐसे में श्रीधरन पार्टी को मजबूत कर सकते हैं यही कारण है कि वहां के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व से उनके नाम की सिफारिश की है.
केरल में इस वक्त लेफ्ट की सरकार है. यहां कांग्रेस भी लगातार खुद को मजबूत करने में लगी है. कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. राहुल गांधी केरल से ही सासंद है.
केरल में ही नहीं ई श्रीधरने की पूरे देश में अलग पहचान है. दिल्ली में मेट्रो चलाने का श्रेय इन्हें जाता है. देश में फ्रैट कॉरिडोर शुरू करने में भी इनकी अहम भूमिका रही है. कोच्चि मेट्रो और लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का काम किया है.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने OTT प्लैटफॉर्म पर की सख्त टिप्पणी, कह दी यह बड़ी बात
उन्हें 2001 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. साल 2008 में पद्म विभूषण सम्मान मिला. अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन ने इन्हें एशिया हीरो का टाइटल दिया केरल के पलक्कड़ में श्रीधरन का जन्म 12 जून, 1932 को हुआ था. उन्होंने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है.