Mexico News: मैक्सिकन सिटी हॉल में अंधाधुंध फायरिंग, मेयर समेत 18 लोगों की मौत! देखें घटना की वायरल Video
गुरुवार सुबह मैक्सिकन सिटी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान एक अंजान व्यक्ति वहां आता है और अंधाधुंध फायरिंग करने लगता है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृत लोगों में वहां के मेयर के अलावा उनके पिता, पूर्व मेयर और कई अधिकारी शामिल हैं.
Mexico News: गुरुवार सुबह मेक्सिको के मैक्सिकन सिटी हॉल में अंधाधुंध फायरिंग हुई. इस घटना में मेयर समेत 18 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आखिरकार फायरिंग का कारण क्या है. हालांकि, इस घटना से जुड़ी अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन, एक संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.
मैक्सिकन सिटी हॉल में कार्यक्रम का किया जा रहा था आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार सुबह मैक्सिकन सिटी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान एक अंजान व्यक्ति वहां आता है और अंधाधुंध फायरिंग करने लगता है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृत लोगों में वहां के मेयर के अलावा उनके पिता, पूर्व मेयर और मुन्सिपल्टी पुलिस के कई अधिकारी शामिल हैं. बता दें कि सामूहिक फायरिंग की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Mexico Firing- Gunmen open fire at San Miguel Totolapan City Hall in southwest #Mexico, killing at least 10 people, including mayor of San Miguel #Totolapan city.#Shooting #Mayor pic.twitter.com/45G6cWqjes
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 6, 2022
सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें भी वायरल
गोलीबारी की घटनाएं अमेरिका से बाहर निकलकर उसके पड़ोसी देशों तक पहुंच गईं हैं. कनाडा के बाद अब मैक्सिको में भी गोलीबारी होने लगी है. इस फायरिंग को लेकर सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में दीवार पर सिर्फ गोलियों के ही निशान दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी ने दीवार पर ही करीब 30-35 राउंड गोली चलाई है. वहीं, हमले की दूसरी तस्वीर में आरोपी शख्स नजर आ रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जानिए क्या होगा फायदा?सामूहिक गोलीबारी से अमेरिका परेशान
बता दें कि सामूहिक गोलीबारी की ऐसी घटनाओं से अमेरिकी सरकार सबसे ज्यादा परेशान हैं. यहां कोई महीना ऐसा नहीं जाता जिसमें गोलीबारी की कोई घटना सामने न आए. अभी 3 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स स्ट्रीट में रात करीब 11 बजे गोलीबारी हुई थी. इससे पहले इस साल अमेरिका में गोलीबारी की कई बड़ी घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिनमें काफी लोग मारे जा चुके हैं. ऐसे में धीरे-धीरे यह चिंता का विषय बनता जा रहा है.