Loading election data...

सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहे Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर हादसे से जुड़ी बड़ी बातें

तीनों सेना के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोगों को लेकर जा रहे भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर Mi-17 V5 तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 3:52 PM

CDS Bipin Rawat Latest Update: भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा तमिलनाडु के कुनूर जिला में हुई है. 11 लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं. Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके स्टाफ, अन्य अधिकारी और क्रू मेंबर्स समेत कुल 14 लोग सवार थे. इसमें क्रू मेंबर्स शामिल थे. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे से जुड़ी 10 बातें यहां पढ़ें…

Mi-17 V5 दुर्घटना से जुड़ी बड़ी बातें

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) संसद में Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान देंगे.

  • भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गयी है कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिये गये हैं.

  • तमिलनाडु (Tamilnadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) और सुलूर (Sulur) के बीच में यह हादसा हुआ. दुर्घटनास्थल से मिले पार्थव देह को कुनूर (Coonoor) के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है.

  • जिन लोगों को बचाया गया है, उन्हें तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

  • हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे.

  • दुर्घटना की सूचना मिलते ही 8 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. दुर्घटनास्थल से बरामद पार्थिव शरीर और घायल जवानों एवं अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

  • स्थानीय पुलिस की मदद से सेना के अधिकारी और जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

  • घटनास्थल से जो तस्वीरें मिली हैं, उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि चॉपर बुरी तरह टूटकर बिखर चुका है. जल चुका है. जो लोग जीवित बचे हैं, वे गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version