24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft Server Down: इतिहास की सबसे बड़ी आईटी आउटेज से दुनिया स्तब्ध, रफ्तार पर लगा ब्रेक, बैंक-एयरलाइन समेत कई सेवाएं ठप

Microsoft Server Down:  माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण बैंक, एयरलाइन, रेलवे, शेयर मार्केट समेत और कई जगहों पर सीधा असर पड़ा. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को इतिहास की सबसे बड़ी आईटी आउटेज माना जा रहा है.

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेस ठप हुई तो दुनियाभर में रफ्तार पर मानो ब्रेक लग गया. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण बैंक, एयरलाइन, रेलवे, शेयर मार्केट समेत और कई जगहों पर सीधा असर पड़ा. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को लेकर कहा कि यह अभूतपूर्व और वैश्विक है, मैंने पिछले तीस सालों में ऐसा आक्रोश कभी नहीं देखा. इस व्यवधान से दुनिया भर की कंपनियां और सेवाएं प्रभावित हुईं और चंद कंपनियों के सॉफ्टवेयर पर निर्भरता की सीमाएं भी उजागर हो गई.  माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को इतिहास की सबसे बड़ी आईटी आउटेज माना जा रहा है. इसके कारण पूरी दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. ऑस्ट्रेलिया में समाचार संस्थानों ने बताया कि एयरलाइंस, दूरसंचार सेवाएं और बैंक और मीडिया संस्थानों में कंप्यूटर सिस्टम पर कामकाज नहीं हो पा रहा है. ब्रिटेन, यूरोप और भारत की एयरलाइनों ने समस्याएं होने की शिकायत की. न्यूजीलैंड के कुछ बैंकों ने कहा कि उनका कामकाज प्रभावित हुआ है.

पूरी दुनिया में दिखा माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर
शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट आउटेज हुआ तो रफ्तार के पर मानो ब्रेक लग गया. दुनियाभर की वित्तीय सेवाएं, एविएशन, ट्रेन सेवा, मेट्रो सेवा समेत कई और सेवाएं बाधित हो गये. टेलीविजन प्रसारण ऑफ एयर हो गये. दुनिया भर के व्यवसाय आईटी आउटेज से जूझते नजर आये. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रा और बैंकिंग सेवा पर पड़ा. रनवे पर विमान खड़े रहे और यात्री परेशान एयरपोर्ट पर इधर उधर घूमते नजर आये. इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी और अमेजन, तथा अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा समेत विभिन्न एयरलाइन के कामकाज में व्यवधान बढ़ा है.

सुरक्षा गड़बड़ी या साइबर अटैक नहीं है-  क्राउडस्ट्राइक
साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज का कारण सुरक्षा गड़बड़ी या साइबर अटैक को नहीं बताया है. क्राउडस्ट्राइक ने कहा है यह सुरक्षा गड़बड़ी या साइबर हमला नहीं है. क्राउडस्ट्राइक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज कर्ट्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि समस्या की पहचान कर ली गई है और उसका समाधान भी कर दिया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज ठीक करने में जुटे हैं एक्सपर्ट- माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को क्लाउड आउटेज मामले में कहा कि  सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण विंडोज संचालित उपकरण प्रभावित हुए हैं. इसके कारण माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज की इतनी भीषण समस्या हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कहा कि समस्या का पता चल गया है. माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट 365 की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि कंपनी समस्या के जल्द समाधान निकालने की कोशिश में जुटी है.

कई देशों में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का दिखा असर
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का भारत समेत कई देशों में व्यापक असर दिख रहा है. इजराइल के साइबर निदेशालय ने कहा कि इजराइल वैश्विक समस्या से प्रभावित हुआ है. इसके कारण डाकघरों और अस्पतालों का काम प्रभावित हुआ है.एयरलाइन और हवाई अड्डों पर भी समस्याएं देखने को मिली हैं. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण अमेरिका में यूनाइटेड, अमेरिकन, डेल्टा और एलीगेंट समेत सभी एयरलाइंस का संचालन बंद हो गया है. यूनाइटेड किंगडम में एयरलाइंस, रेलवे और टेलीविजन स्टेशन प्रभावित हुए हैं. बजट एयरलाइन सेवा रेयानएयर, ट्रेन सेवा ट्रांसपेनिन एक्सप्रेस व गोविया थेम्सलिंक रेलवे और स्काई न्यूज में भी कामकाज प्रभावित हुआ है.

ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डों पर व्यापक समस्याएं सामने आई हैं, जहां यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ यात्री फंस गए हैं. मेलबर्न में यात्रियों को चेक-इन के लिए एक घंटे से ज़्यादा समय तक कतार में खड़े रहना पड़ा. भारत में एयरलाइन परिचालन बाधित हुआ, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए. कई एयरलाइन्स कंपनियों ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि वे मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया का पालन कर रही हैं. उन्होंने तकनीकी समस्याओं के कारण देरी होने की जानकारी दी. एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस व्यवधान का उड़ानों पर व्यापक असर पड़ रहा है. जर्मनी में, बर्लिन हवाई अड्डे ने शुक्रवार सुबह कहा कि तकनीकी खराबी के कारण चेक-इन में देरी होगी. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: UP News: यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी फरार घोषित, जानिए क्या है आरोप

झारखंडः रांची में सहायक पुलिसकर्मी पर जमकर बरसी लाठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें