14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft Server Down: रुक गई दुनिया की रफ्तार, उड़ानें, बैंक, रेलवे ठप, CrowdStrike ने कहा- साइबर अटैक नहीं

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण दुनियाभर में लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उड़ानें, बैंक और रेलवे सेवा ठप हो गई है. हालांकि साइबर सुरक्षा कंपनी CrowdStrike ने कहा है कि इसका कारण किसी तरह का साइबर अटैक नहीं हैं.

Microsoft Server Down: वैश्विक माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण शुक्रवार को दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. दुनिया के कई देशों में उड़ानें, बैंकिंग और रेलवे सेवा ठप हो गई. एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट संकट के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट पर 35 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई है. वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट की ओर आने वाली 11 उड़ानों को रद्द किया गया है. जबकि 29 फ्लाइट डिले है. हालांकि इस बीच खबर है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात में सुधार है. स्क्रीन चालू हो गई है. इस बीच क्राउडस्ट्राइक ने कहा है कि इंटरनेट सेवाओं में आउटेज का कारण साइबर अटैक नहीं है.

साइबर अटैक के कारण बाधित नहीं हुई इंटरनेट सेवा- क्राउडस्ट्राइक
साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज का कारण साइबर अटैक को नहीं बताया है. क्राउडस्ट्राइक ने कहा है कि इंटरनेट सेवाओं में जिस व्यवधान से दुनियाभर की कंपनियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है वह साइबर हमला नहीं है. क्राउडस्ट्राइक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज कर्ट्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि यह सुरक्षा से जुड़ी कोई घटना या साइबर हमला नहीं है. समस्या की पहचान कर ली गई है और उसका समाधान भी कर दिया गया है.

जल्द समाधान निकलने की उम्मीद- माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड आउटेज को लेकर कहा है कि तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के अपडेट की वजह से विंडोज संचालित उपकरण प्रभावित हुए हैं. कंपनी समस्या से अवगत हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आए इस संकट के चलते दुनिया भर में एयरलाइंस, बैंकों और व्यवसायों का संचालन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि अपडेशन के कारण हवाई अड्डे और एयरलाइन के परिचालन में खामी आयी. बता दें क्लाउड आउटेज के कारण इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा समेत कई एयरलाइन के नेटवर्क पर ऑनलाइन चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं में व्यवधान आया.

इंडियन बैंकों पर नहीं हुआ असर
माइक्रोसॉफ्ट क्राइसिस का भारतीय बैंक और इसकी भुगतान प्रणाली में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. हालांकि इस संकट के कारण दुनिया भर के कई वित्तीय संस्थान प्रभावित हुए. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि सब ठीक हैं.
एसबीआई ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में आए वैश्विक समस्या से उसके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है.

क्या हुई परेशानी
बात दें, शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड आउटेज हो जाने से विंडो पर करने वाले लाखों सिस्मट पर ब्लू स्क्रीन या शटडाउन होने की शिकायत आने लगी. इसके बाद पूरी दुनिया की रफ्तार पर मानो ब्रेक लग गया. विमानें कैंसिल हो गई, बैंकिंग सेवा प्रभावित हुई और रेल सेवा भी बाधित हुईं.

Also Read: Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई, UPSC ने दर्ज कराया केस, क्या जाएगी अफसरी?

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ खराब , उड़ानों पर ब्रेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें