Loading election data...

Budget Memes: मिडिल क्लास को नहीं समझ आ रहा बजट! बिहार-आंध्र गदगद, मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स वायारल हो रहे हैं. देखें यूजर क्या कह रहे हैं बजट को लेकर

By Amitabh Kumar | July 23, 2024 3:02 PM
an image

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है. इसके बाद लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं और यूजर बजट पर चुटकी ले रहे हैं. आइए देखते हैं बजट पर किस तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.

ASAN (@Atulsingh_asan) नामक यूजर ने लिखा- बोला तो था की इन्वेस्टर फ्रेंडली नहीं होगा. कर दिया अपना काम STCG 20% और LTCG 12.5%

SwatKat (@swatic12) नामक यूजर ने लिखा कि मिडिल क्लास टैक्सपेयर जीएसटी, आयकर, सेवा कर, टोल टैक्स, गिफ्ट टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स पे करने के बाद

Exit mobile version