MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त, वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शहीद, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

MIG-21 crash, Air Force, Group Captain martyr, MIG-21 मध्य भारत के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई. वायुसेना ने ट्वीट किया कि विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 3:45 PM
  • MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त होने से वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद

  • हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ शुरू

  • 2018 और 2019 में भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं मिग-21

मध्य भारत के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई. वायुसेना ने ट्वीट किया कि विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई.

हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ शुरू की गई है. वायुसेना ने कहा, मध्य भारत में एक वायुसेना अड्डे पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरते समय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इससे पहले भी हो चुके हैं मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

मालूम हो इससे पहले भी 2018 और 2019 में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्ट हो चुके हैं. 2019 में राजस्थान के बीकानेर के पास मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उससे पहले 2018 जुलाई में हिमाचल के कांगड़ा में मिग-21 गिरा था. उस हादसे में भी पायलट की मौत हो गयी थी.

Also Read: Coronavirus in India : सेकेंड पीक पर अविलंब नियंत्रण जरूरी,पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर चेताया

पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद चर्चा में मिग-21

मालूम हो मिग-21 विमान बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय काफी चर्चा में रहे थे. भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीस सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने सुखोई और मिग-21 विमानों को खदेड़ दिया था. उसी समय विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था.

Also Read: एंटीलिया केस में नया आया नया मोड़, NIA को मिली काली मर्सिडीज, पीपीई किट वाले शख्स का भी चला पता

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version