15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त

Mig-29 Indian Air Force aircraft met with an accident near jalandhar : पंजाब के नवांशहर के चुहारपुर गांव के निकट भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि विमान में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी.

नवांशहर (पंजाब) : पंजाब के नवांशहर के चुहारपुर गांव के निकट भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि विमान में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी. अधिकरियों ने बताया कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा. नवांशहर के उपायुक्त विनय बुबलानी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ. भारतीय वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के समीप वायु सेना अड्डे से मिग-29 विमान प्रशिक्षण अभियान पर था. उन्होंने बताया, ‘‘विमान में तकनीकी खामी आ गई थी और पायलट विमान पर काबू नहीं पा सका. वह सुरक्षित बाहर निकल गया।” अधिकारी ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से पायलट को बचाया गया और दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें