कोरोना वायरस (COVID-19) के कन्फर्म मामलों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डिस्चार्ज पॉलिसी में बदलाव लाया है. ऐसे मामलों में लक्षण नजर आने के 10 दिनों बाद और तीन दिनों तक बुखार न रहने, सांस में तकलीफ न होने साथ ही ऑक्सीजन की जरूरत न होने की स्थिति में मरीज को बिना टेस्ट किये डिस्चार्ज किया जा सकता है. वहीं गंभीर मामलों में मरीज को क्लीनिकल रिकवरी के बाद RT-PCR टेस्ट एक बार निगेटिव आने पर डिस्चार्ज करने की बात पॉलिसी में कही गयी है. इतना ही नहीं डिस्चार्ज के बाद हर मरीज के लिए 7 दिनों तक होम आइसोलेशन फॉलो करना जरूरी है.
Also Read: सिक्किम सेक्टर में चीनी सैनिकों के साथ झड़प पर सेना का बयान, कहा- लंबे समय बाद हुई ऐसी घटना
कोरोना के माइल्ड केस में मरीज को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पहले यदि किसी भी वक्त ऑक्सीजन सैचुरेशन 95% से कम चला जाता है, तो उसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर (DCHC) शिफ्ट किया जाएगा. डिस्चार्ज के बाद यदि मरीज को फिर से बुखार, खांसी या सांस में तकलीफ की दिक्कत होती है, तो उसे कोविड केयर सेंटर या राज्य के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क स्थापित करना होगा.
चीन के वुहान से मिले आंकड़ों की मानें तो सभी संक्रमित लोगों में से 80 प्रतिशत की शुरुआत मामूली बीमारी हुई थी. 5 प्रतिशत लोगों को थोड़ी-बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा था जैसे खांसी, कफ, बुखार और सांस लेने में तकलीफ. सिर्फ 5 प्रतिशत ही लोग ऐसे थे जिन्हें गंभीर इलाज की आवश्यकता पड़ी.
Also Read: Lockdown Update : लॉकडाउन के बाद कैसे खुलेंगी फैक्ट्रियां, केंद्र सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस
इधर देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कुल 2,109 मृतकों में से, सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है.
गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गयी है. पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है. झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है. ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.