13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Election 2024 : आदित्य ठाकरे को सीएम एकनाथ शिंदे ने दी टेंशन, वर्ली सीट से उतार दिया मिलिंद देवड़ा को

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव रोचक हो चला है. शिवसेना ने सांसद मिलिंद देवड़ा को आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है जिसके बाद वर्ली सीट हॉट हो चुकी है.

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसके बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है. दरअसल, शिंदे गुट ने राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा को विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस में रह चुके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री देवड़ा ने इस साल लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना का दामन थाम लिया था. इसके बाद वे राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

मिलिंद देवड़ा को वर्ली के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने के शिंदे गुट के फैसले से यह सीट हॉट हो चुकी है और यहां ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबला होना तय माना जा रहा है. शिवसेना ने रविवार को 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.

इन वर्गों का वोट अपने पाले में कामयाब हो सकते हैं मिलिंद देवड़ा

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का मानना ​​है कि मिलिंद देवड़ा वर्ली में प्रभाव बनाने में कामयाब हो सकते हैं. वे मध्यवर्गीय महाराष्ट्रीयनों, मछुआरों और निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले संपन्न वर्ग को आकर्षित कर सकते हैं. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाए जाएंगे जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. अब चुनाव के परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा कि देवड़ा वर्ली में वोटरों को लुभाने में कितना कामयाब हो सके.

Read Also : मिलिंद देवड़ा के 55 साल पुराना रिश्ता तोड़ने से कांग्रेस को होगा ज्यादा नुकसान! जानें ऐसा क्यों

मिलिंद देवड़ा के पिता हैं दिग्गज ?

मिलिंद देवड़ा की बात करें तो वे कांग्रेस के दिग्गज नेता मुरली देवड़ा के बेटे हैं. लोकसभा चुनाव 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट पर वे जीत दर्ज कर चुके हैं. बाद के 2014 और 2019 चुनावों में शिवसेना (अविभाजित) नेता अरविंद सावंत के खिलाफ वे चुनावी मैदान में उतरे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

मिलिंद देवड़ा ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने लोकसभा चुनाव में मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का दावा किया था. इसका प्रतिनिधित्व 2014 से पहले देवड़ा करते थे, जो कांग्रेस नेता को पसंद नहीं आया. एक वीडियो संदेश जारी करके देवड़ा ने कहा था कि यदि “alliance partner” के द्वारा इस तरह के बयान बंद नहीं हुए, तो उनकी पार्टी भी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस और एनसीपी (शरद गुट) की गठबंधन सहयोगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें