आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद भी नहीं थमा आतंकवाद, युवा उठा रहे बंदूक : उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे शासन के दौरान जिन इलाकों से आतंकवाद का सफाया हुआ था, वहां आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है.
जब जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया, उस वक्त यह कहा गया था कि अंबानी, टाटा और बिरला जम्मू-कश्मीर में इंवेस्ट करेंगे. जम्मू-कश्मीर में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उक्त बातें नेशनल काॅन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने डोडा में एक सभा को संबोधित करते हुए कही.
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फिर से बढ़ रहा
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे शासन के दौरान जिन इलाकों से आतंकवाद का सफाया हुआ था, वहां आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है. यह चिंता की बात है, गौर करने वाली बात यह है कि ये आतंकवादी बाहर से नहीं आये हैं, बल्कि हमारे अपने युवा है. ये कश्मीर के युवा हैं जो गुस्से और अन्य कारणों से हथियार उठाने को तैयार हैं.
#WATCH | Militancy is growing again in the areas from where it was wiped out during our rule. These militants have not come from outside, but they're the youths of Kashmir who are ready to take up arms due to anger & other reasons: National Conference leader Omar Abdullah in Doda pic.twitter.com/0GkNUcoOs8
— ANI (@ANI) November 28, 2021
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे शासन के दौरान श्रीनगर में हमने कई बंकर को बर्बाद कर दिया था. आतंकवाद का खात्मा हो गया था, लेकिन आज स्थिति यह है कि श्रीनगर का कोई कोना ऐसा नहीं बचा है जहां आतंकवाद मौजूद ना हों.
आर्टिकल 370 को हटाने के वक्त कहा गया था कि अब जम्मू-कश्मीर में किसी को आतंकवादी बनने क जरूरत नहीं होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. आज भी कश्मीर के युवा बंदूक उठा रहे हैं और सरकार से उनकी नाराजगी है.
Also Read: संसद का शीतकालीन सत्र कल से, आज सर्वदलीय बैठक में हुई MSP एवं पेगासस जैसे मुद्दों पर चर्चा
महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 को लेकर दी है चेतावनी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकवाद बहुत बढ़ा है. गैर कश्मीरियों को निशाने पर लिया जा रहा है, जिसकी वजह से सरकार ने वहां आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है. पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि सरकार आतंकवादियों के नाम पर नागरिकों को मार रही है और उनका शव भी नहीं सौंप रही है.
महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को चेतावनी दी है कि वे आर्टिकल 370 को दोबारा से लागू करें और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करें, अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो कश्मीरी भारत में शामिल होने के अपने फैसले को बदल देंगे.