नोएडा स्टेडियम में मिल्खा सिंह की जगह लगा दी गयी फरहान अख्तर की तस्वीर,वायरल
फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग में काम किया था.इस फिल्म में उन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. नोएडा के स्टेडियम के अंदर इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
लोगोंनोएडा स्टेडियम के रनिग ट्रैक में मिल्खा सिंह की जगह फरहान अख्तर की तस्वीर लगा दी गयी. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और मांग की जा रही है कि इस तस्वीर को बदलकर मिल्खा सिंह की असल तस्वीर लगायी जाये.
फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग में काम किया था.इस फिल्म में उन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. नोएडा के स्टेडियम के अंदर इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
Also Read:
मारुति कार से मैकेनिक ने तैयार कर ली Lamborghini अब फरारी का देख रहा है सपना
बॉलीवुड में कई स्पोट्स स्टार्स पर फिल्म बनी है जिसमें इन किरदारों को बॉलीवुड अभिनेता – अभिनेत्रियों ने निभाया है. महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे वहीं सानिया नेहवाल पर बनी फिल्म में परिणिती चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभायी थी.
Would request @noida_authority to replace these boards along the running track at Noida Stadium with the picture of the real Milkha Singh and not Farhan Akhtar's character in the movie. 🙄 pic.twitter.com/7Y60uIQ1ja
— Anisha Dutta (@A2D2_) June 20, 2021
अनीषा दत्ता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, हम नोएडा अथॉरिटी से मांग करते हैं कि इन तस्वीरों को असल मिल्खा सिंह की तस्वीरों के साथ बदल दिया जाये. फरहान अख्तर असल मिल्खा सिंह नहीं है उन्होंने फिल्म में उनकी भूमिका निभायी थी.
I am guessing this is the crazy power of SEO. Someone searched for a pic of Milkha Singh and got this image and used it. At the same shows ignorance of the chain of command that approved this. Without doubt must be changed. https://t.co/gReXsoRTyN
— Manish Mohan (@manishmo) June 20, 2021
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मनीष मोहन लिखते हैं किसी ने गूगल पर मिल्खा सिंह सर्च किया होगा औऱ ये तस्वीर मिली तो इसका इस्तेमाल कर दिया, उन्होंने किसी से अप्रुवल भी नहीं ली, इस तस्वीर को निश्चित तौर पर बदलना चाहिए.
कई लोगों ने इस ट्ववीट को शेयर कर इसे बदलने की मांग की गयी है. साथ ही तस्वीर लगाने वाले पर तरह – तरह की टिप्पणी भी की है. कई ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. इस तस्वीर को तुरंत बदलने की मांग सभी ने की है. कई लोगों ने नोएडा अथॉरिटी को इस तस्वीर को टैग कर लिखा है इसे तुरंत बदलिये.