PM Modi ने लिया लंच में लिया बाजरे का चूरमा और ज्वार की रोटी का आनंद, जानिए क्या रहा खाने का मेन्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाजरा वर्ष को लेकर आयोजित खास लंच में संसद के साथी सदस्यों कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा आयोजित दोपहर के बाजरे के भोजन (Millet Lunch) का आनंद लिया. पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 मनाने पर जोर दिया

By Shaurya Punj | December 20, 2022 7:48 PM
undefined
Pm modi ने लिया लंच में लिया बाजरे का चूरमा और ज्वार की रोटी का आनंद, जानिए क्या रहा खाने का मेन्यू 6

मंगलवार को संसद भवन परिसर में सभी सांसदों के लिए मिलेट्स (बाजरा) स्पेशल भोज का आयोजन किया गया

Pm modi ने लिया लंच में लिया बाजरे का चूरमा और ज्वार की रोटी का आनंद, जानिए क्या रहा खाने का मेन्यू 7

इससे पहले आज भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 मनाने पर जोर दिया और बाजरे के माध्यम से चल रहे पोषण अभियान को बढ़ावा देने के तरीके सुझाए

Pm modi ने लिया लंच में लिया बाजरे का चूरमा और ज्वार की रोटी का आनंद, जानिए क्या रहा खाने का मेन्यू 8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाजरा वर्ष को लेकर आयोजित खास लंच में संसद के साथी सदस्यों कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा आयोजित दोपहर के बाजरे के भोजन (Millet Lunch) का आनंद लिया.

Pm modi ने लिया लंच में लिया बाजरे का चूरमा और ज्वार की रोटी का आनंद, जानिए क्या रहा खाने का मेन्यू 9

कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, ‘हमने ज्वार बाजरा और रागी से बनी रोटी और मिठाई सहित व्यंजन तैयार किए, जिसके लिए विशेष रूप से कर्नाटक से शेफ लाए गए थे.

Pm modi ने लिया लंच में लिया बाजरे का चूरमा और ज्वार की रोटी का आनंद, जानिए क्या रहा खाने का मेन्यू 10

भारत बाजरा का प्रमुख उत्पादक देश है जिसमें ज्वार, बाजरा, रागी और छोटे बाजरा के साथ कंगनी, कुटकी या छोटा बाजरा, कोडोन, गंगोरा या बार्नयार्ड, चीन और ब्राउन टॉप शामिल हैं

Next Article

Exit mobile version