17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिमिक्री विवाद: उपराष्ट्रपति धनखड़ का फूटा गुस्सा, कहा- बेइज्जती नहीं करूंगा बर्दाश्त

राज्यसभा के सभापति ने मिमिक्री विवाद को लेकर बुधवार को राज्य सभा में कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं, लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता.

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी मिमिक्री का जहां एनडीए के सांसद विरोध कर रहे हैं. वहीं खुद राज्यसभा के चेयरमैन धनखड़ इस घटना से काफी दुखी और गुस्सा हैं . राज्यसभा सभापति ने मिमिक्री विवाद को लेकर आज यानी बुधवार को राज्य सभा में कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं, लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मैं रक्षा नहीं कर सका मेरे पद की गरिमा की. उन्होंने कहा कि इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया दुख
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कहा कि संसद परिसर में उपराष्ट्रपति को जिस तरह अपमानित किया गया, उससे वह बेहद व्यथित हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उनकी अभिव्यक्ति शालीनता और मर्यादा के दायरे में होनी चाहिए. राष्ट्रपति का यह बयान सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने के एक दिन बाद आया है.

पीएम मोदी ने की फोन पर बात

वहीं इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने भी उपराष्ट्रपति धनखड़ को फोन कर उनसे बात की. पीएम मोदी ने इस तरह राज्यसभा के सभापति का मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 20 सालों से वो खुद भी इस तरह के अपमान का सामना कर रहे हैं.

क्या है मामला

गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा के सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को विपक्षी सांसद सदन परिसर के बाहर पहले प्रदर्शन किया फिर ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Mimicry Row पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, वीडियो बनाने पर कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें