छोटे लॉकडाउन का बड़ा असर : दिल्ली में घट रही संक्रमण दर, पिछले 24 घंटे में 9,403 लोग कोरोना से हुए ठीक

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर 4,482 रह गए हैं. इस दौरान अस्पतालों में इलाज करा रहे करीब 9,403 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से करीब 265 लोगों की मौत भी हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2021 3:48 PM

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की तेजी पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से लगाए गए छोटे लॉकडाउन का गहरा प्रभाव अब सामने दिखाई देने लगा है. इस छोटे लॉकडाउन का ही नतीजा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में जबदस्त गिरावट दर्ज की गई है. यहां पर संक्रमण की दर घटकर अब 6.89 फीसदी रह गई है.

24 घंटे में 4,482 लोग पॉजिटिव

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर 4,482 रह गए हैं. इस दौरान अस्पतालों में इलाज करा रहे करीब 9,403 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से करीब 265 लोगों की मौत भी हो गई है.

50,863 सक्रिय मामले

इसके साथ ही, दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 14,02,873 तक पहुंच गई है, जबकि यहां पर अब तक कुल 13,29,899 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि, इस महामारी के दौरान करीब 22,111 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. दिल्ली में अब भी करीब 50,863 मामले हैं. इन लोगों का अस्पतालों में इलाज जारी है.

6.89 फीसदी रह गई संक्रमण दर

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के लगभग सभी जिलों में कोरोना के नए मामले कम होने लगे हैं, लेकिन कुछ जिलों में संक्रमण की दरें अभी भी दूसरों जिलों की तुलना में अधिक हैं. दिल्ली के सभी जिलों में अप्रैल के आखिरी पखवाड़े और मई के पहले हफ्ते में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल की तरह से गिरावट भी अचानक और तेजी से आई. अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में जहां कोरोना का संक्रमण दर 36 फीसदी थी, वहीं अब यह गिरकर 6.89 फीसदी रह गई है.


6 जिलों में सबसे अधिक संक्रमण

15 मई तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के उत्तरी जिले में संक्रमण की दर 16.4 फीसदी, दक्षिण-पूर्वी दिल्ल में 13.3 फीसदी, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में 13.2 फीसदी, पश्चिमी दिल्ली में 12 फीसदी, पूर्वी दिल्ली में 10 फीसदी, सेंट्रल दिल्ली में 9.6 फीसदी, नई दिल्ली में 9.2 फीसदी, शाहदरा में 9.2 फीसदी, दक्षिणी दिल्ली में 7.9 फीसदी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 5.6 फीसदी है.

Also Read: कोरोना मरीज से 16 लाख की ठगी करनेवाला दानापुर से गिरफ्तार, एक सप्ताह से कैंप कर रही थी दिल्ली पुलिस

Next Article

Exit mobile version