Mini Pakistan: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे के एक बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. राणे ने अपने बयान में केरल को मिनी पाकिस्तान कह दिया. उन्होंने केरल राज्य की तुलना पाकिस्तान से की है. राणे का बयान देखते ही देखते तूल पकड़ लिया. इस बीच मामले के गरमाता देख नितिन राणे ने बताया कि उन्होंने यह बयान क्यों दिया. बता दें, राणे की टिप्पणी के बाद पूरा विपक्ष महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मुद्दा छेड़ दिया है. दरअसल महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने एक भाषण के दौरान केरल को “मिनी पाकिस्तान” बताते हुए कह दिया था कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी इसी कारण सांसद बने हैं.
नितिन राणे ने दी सफाई
इधर, मामले को तूल पकड़ता देख महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने केरल पर अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि “केरल हमारे देश का हिस्सा है. हिंदुओं की घटती आबादी के बारे में हर किसी को चिंता करनी चाहिए. वहां हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम में धर्मांतरण रोजमर्रा की बात होती जा रही है. लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में मैंने स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से किया था. अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, तो हमें इसके बारे में सोचना होगा.’
नितिन राणे ने क्या बयान दिया था ?
बीते रविवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक सभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला था. इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुस्लिमों के कारण वायनाड से चुनाव जीत पाए हैं. उन्होंने कहा है कि केरल ‘मिनी पाकिस्तान’ है. इसी कारण राहुल और उनकी गांधी वहां से जीत पाए हैं.
कांग्रेस ने किया था जोरदार हमला
नितिन राणे के बयान को लेकर विपक्ष कांग्रेस ने उन पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस ने राणे के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस ने राणे के बयान को लेकर प्रदेश के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तीखा हमला बोला था. मामले को तूल पकड़ता देख नितेश राणे ने सामने आकर सफाई दी.