18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं” : हरदीप सिंह पुरी

कोरोना वायसर के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इसके कारण बस, रेल एवं हवाई सेवाएं भी हंद हैं. हजारों लोग देश के कई हिस्सों में सिर्फ इसलिए फंसे हैं क्योंकि घर आने के लिए उनके पास साधन का आभाव है.

नई दिल्ली : कोरोना वायसर के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इसके कारण बस, रेल एवं हवाई सेवाएं भी हंद हैं. हजारों लोग देश के कई हिस्सों में सिर्फ इसलिए फंसे हैं क्योंकि घर आने के लिए उनके पास साधन का आभाव है.

नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को एयरलाइनों को सलाह दी की वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें. पुरी ने ट्वीट के द्वारा कहा की , ‘नागर विमानन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.’

इससे पहले जब 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान किया गया था तो एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के फ्लाइट्स का परिचालन बंद कर दिया था. अब इसे बढ़ाकर 3 मई तक किया जा चुका है. ऐसे में एयर इंडिया ने चार मई से कुछ चुनिंदा घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए बुकिंग चालू करने का फैसला किया. लेकिन अब सरकार ने इस पर अपना पक्ष साफ कर दिया है.

कोरोना वायरस महामारी के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे 19 दिन और बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया. इस दौरान देश में सभी तरह के सार्वजनिक परिवहन, रेलमार्ग और हवाई मार्ग ये यात्रा पर प्रतिबंध रहा. सिर्फ अनिवार्य और आकस्मिक सेवाओं की आवाजाही को ही इस दौरान अनुमति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें