रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया शोक
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 65 साल थी. कुछ दिनों पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था. उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.
नयी दिल्ली : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 65 साल थी. कुछ दिनों पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था. उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.
I have tested #Covid19 positive today. I am doing fine. Taking the advise of doctors.
Requesting all those who have come in close contact with me in the last few days to monitor their health and get tested in case of any symptoms. @PMOIndia
— Mangal Suresh Angadi (@MangalSAngadi) September 11, 2020
कल दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. सुरेश अंगड़ी ने 11 सितंबर को ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. मैं डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये थे उनसे आग्रह है कि अपनी सेहत का ध्यान रखें और कोई लक्षण दिखें तो तुरंत जांच करायें.
Shri Suresh Angadi was an exceptional Karyakarta, who worked hard to make the Party strong in Karnataka. He was a dedicated MP and effective Minister, admired across the spectrum. His demise is saddening. My thoughts are with his family and friends in this sad hour. Om Shanti. pic.twitter.com/2QDHQe0Pmj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020
जैसे ही सुरेश अंगड़ी के निधन की जानकारी सामने आयी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया- श्री सुरेश अंगड़ी असाधारण कार्यकर्ता थे. उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कर्नाटक में खूब मेहनत की. वह अपने काम और साथियों को समर्पित रहते थे. उनका निधन दुखद है. इस वक्त मेरी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है. ओम शांति. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके आवास पर गये और परिवार को सांत्वना दी. सुरेश अंगड़ी के निधन के बाद गृहमंत्रालय ने यह सूचना दी है कि कल 24 तारीख को दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
कोरोना से रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगदी जी की मृत्यु के बारे में बहुत ही दुखद समाचार आ रहा है।
प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।
कोई भी व्यक्ति कोरोना को हल्के में ना ले ..बहुत ख़तरनाक है।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 23, 2020
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अंगड़ी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ”कोरोना से रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी की मृत्यु के बारे में बहुत ही दुखद समाचार आ रहा है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे. कोई भी व्यक्ति कोरोना को हल्के में ना ले ..बहुत ख़तरनाक है.”
Posted By – Pankaj Kumar Pathak