UP News: उत्तर प्रदेश की ‘राज्य मंत्री’ सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, कहा- संगठन के लिए करूंगी काम
UP News: उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की थी उसी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पद से इस्तीफा दे सकती हैं. इस्तीफा देने के बाद सोनम ने कहा है कि वो संगठन के लिए काम करना चाहती हैं.
UP News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को यूपी में जोर का झटका लगा है वो अब भी जारी है. नतीजों के बाद बीजेपी में खींचतान के बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सोनम किन्नर ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि सरकार ने अभी सोनम का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. बता दें, सोनम समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. शुक्रवार को उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की थी उसी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पद से इस्तीफा दे सकती हैं. उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि वो संगठन के लिए काम करना चाहती हैं.
लोकसभा चुनाव में निराश प्रदर्शन के बाद जारी है बीजेपी में मंथन
बता दें, लोकसभा में यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पार्टी को आशा के अनुरूप सीटें नहीं मिली. ऐसे में नतीजों के बाद बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोनम किन्नर ने कहा है वो हार की जिम्मेदारी लेती हैं. और अब मैं संगठन के लिए काम करूंगी. उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक गलियारों में कोलाहल मचा है. बीजेपी ‘हार’ को लेकर मंथन कर रही है तो वही नेताओं में भी खींचतान जारी है. इसी कड़ी में पार्टी की बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान कि, संगठन सरकार से बड़ा होता है, ने काफी तूल पकड़ा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया. अब सोनम किन्नर के इस्तीफे ने एक बार फिर प्रदेश की सियासी हलचल तेज कर दी है.
कौन हैं सोनम किन्नर
सोनम किन्नर को यूपी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. सोनम किन्नर उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. किन्नरों को समाज में बराबरी का दर्जा देने के लिए वो लगातार प्रयासरत रहती है. सोनम किन्नर सामाजिक क्षेत्र में काम में अग्रणी हैं. कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी उन्होंने आवाज बुलंद की हैं.
झारखंडः रांची में सहायक पुलिसकर्मी पर जमकर बरसी लाठी