हवाई यात्रा 1 सितंबर से हो जाएगी महंगी, वसूला जाएगा ये नया चार्ज

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क वसूलने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 2:13 PM

नयी दिल्ली: कोरोना संकट के बीच लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ने वाला है. खासकर उन लोगों की जेब पर जो हवाई जहाज से यात्राएं करते हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क वसूलने का फैसला किया है. इसका सीधा मतलब है कि आने वाले वक्त में हवाई यात्रा और भी ज्यादा मंहगी हो जायेगी.

विमानन सुरक्षा शुल्क में हुआ बड़ा इजाफा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक अगले महीने से घरेलु हवाई यात्रियों को विमानन सुरक्षा शुल्क के तौर पर 150 रुपये की बजाय 160 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने के लिये यात्रियों को बतौर विमानन सुरक्षा शुल्क 4.85 डॉलर की बजाय 5.2 डॉलर चुकाना होगा. जाहिर है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिये भी जेब ढीली करनी होगी.

जानकारी के लिये बता दें कि विमानन कंपनियां टिकट की बुकिंग के वक्त ही विमानन सुरक्षा शुल्क वसूल करके इसे सरकार के पास जमा करवा देती है. इस पैसे को पूरे देश में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में खर्च किया जाता है. उड्डयन मंत्रालय ने बीते वर्ष भी सुरक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की थी.

गौरतलब है कि बीते वर्ष सात जून को घरेलु उड़ानों के लिये विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) 130 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया था. वहीं अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने के लिये एएसएफ 3.25 डॉलर से बढ़ाकर 4.85 डॉलर की गयी थी.

कोरोना महामारी से संकट में विमानन कंपनी

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से आर्थिक नुकसान झेलने वाले सेक्टर में विमानन कंपनियां प्रमुख है. इस समय अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी है. घरेलु उड़ानें भी बहुत सीमित मात्रा में ही संचालित की जा रही है.

विमानन कंपनियां खर्चों में कटौती के लिये कर्मचारियों के वेतन में कटौती से लेकर बिना वेतन छुट्टी पर भेजने और नौकरी से निकालने जैसे कदम उठा रही है. आने वाले कुछ दिनों तक ये समस्या बनी रहेगी.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Next Article

Exit mobile version