19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में Coronavirus के मामलों में आयी 60 फीसदी तक की कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी कोरोना वायरस के नये मामलों की जानकारी

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर एक खुशखबरी है और वह यह कि देश में इस महामारी के संक्रमण के मामलों में करीब 60 फीसदी की कमी आयी है. उसने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोरोना के मामलों में आइसोलेशन (पृथककरण) की वजह से नये मामलों में कमी आयी है. कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए आइसोलेशन बहुत जरूरी है. इसके साथ ही, उसने यह भी कहा कि भारत में COVID 19 के मामले बढ़कर 519 हो गये हैं, जिसमें 470 मरीजों का इलाज चल रहा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमने राज्यों से अस्पतालों को कोविड 19 के लिए तैयार करने को कहा है. हमें अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात, असम, झारखंड, राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में राज्य स्तर पर काम शुरू हो गया है.

इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अनुसंधान से संबंधित डीआरडीओ, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड समेत भारत सरकार के अन्य मुख्य संगठनों से सलाह ली गयी है कि कैसे हमारे स्वदेशी निर्माताओं को बढ़ावा दिया जाए, ताकि देश को पर्याप्त वेंटिलेटर प्रदान किये जा सकें. इस बीच, खबर यह भी है कि सरकार ने सेनिटाइजर, ऑक्सीजन मास्क और वेंटिलेटर समेत तमाम चिकित्सकीय उपकरणों के निर्यात पर फिलहाल रोक लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें